24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Elon Musk ने किया बड़ा ऐलान, Twitter पर अगले हफ्ते आ रहा एक नया फीचर

Elon Musk Tweet Twitter New Feature - एलन मस्क ने बुकमार्क (Bookmark) बटन को लाइव करने के साथ ही, ट्विटर पर बग फिक्स और इमेज लेंथ क्रॉपिंग में बदलाव जैसी कई और नयी चीजें भी रोलआउट करने की बात कही है. इन सभी बदलावों में लगनेवाले समय के बारे में भी एलन मस्क ने जानकारी भी दी है.

Elon Musk Tweet | Twitter New Feature: टेस्ला (Tesla) और स्पेसएक्स (SpaceX) जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने जब से माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) की कमान संभाली है, तब से इस प्लैटफॉर्म पर कई बदलाव किये जा रहे हैं. जहां एक तरफ ट्विटर अब तक बड़े पैमाने पर छंटनी कर चुकी है, वहीं प्लैटफॉर्म पर कई नये फीचर्स भी जारी किये गए हैं. अब एलन मस्क ने ट्वीट करके बताया है कि माइक्रोब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म पर बुकमार्क (Bookmark) बटन को जल्द लाइव किया जाएगा.

बग फिक्स और इमेज लेंथ क्रॉपिंग भी

एलन मस्क ने बुकमार्क (Bookmark) बटन को लाइव करने के साथ ही, ट्विटर पर बग फिक्स और इमेज लेंथ क्रॉपिंग में बदलाव जैसी कई और नयी चीजें भी रोलआउट करने की बात कही है. इन सभी बदलावों में लगनेवाले समय के बारे में भी एलन मस्क ने जानकारी भी दी है. उनके ट्वीट से मालूम होता है कि माइक्रोब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म पर कई और बदलाव किए जाएंगे. मस्क ने ट्वीट किया है- बुकमार्क बटन ट्वीट डिटेल्स पेज पर जा रहा है, इमेज लेंथ क्रॉप और दूसरे मामूली बग फिक्स अगले हफ्ते आयेंगे. एलन मस्क ने बताया कि अगले हफ्ते से ट्विटर पर ये सारी चीजें अपडेट हो जाएंगी.

Also Read: Elon Musk ने पूछा- क्या मुझे Twitter CEO पद छोड़ देना चाहिए? इतने यूजर्स ने कहा – ‘हां’
सर्च कर पाएंगे बुकमार्क

ट्विटर के नये मालिक एलन मस्क ने यह भी बताया है कि ट्विटर पर बुकमार्क को सर्च करने के लायक बनाया जाएगा, ताकि यूजर्स को इन्हें ढूंढने में आसानी हो. एलन मस्क को ट्वीट करते हुए एक ट्विटर यूजर ने इमेज अपलोड करते समय क्रॉपिंग को डिसेबल करने की अनुमति देने वाला ऑप्शन देने के लिए कहा. इसके जवाब में एलन मस्क ने कहा कि उन्हें भी यह पसंद नहीं है. मस्क ने यह भी कहा है कि इस हफ्ते एक नया यूजर इंटरफेस (UI) आ रहा है. इसके जरिये यूजर्स आसानी से रेकमेंडेड और फॉलो सेगमेंट के बीच स्विच कर पाएंगे.

Also Read: Elon Musk ने बेच डाले Tesla के 3.58 अरब डॉलर के शेयर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें