22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

EPFO News: घर बैठे मिनटों में ट्रांसफर करें PF का पैसा, जानें यह आसान तरीका

EPFO यूजर्स की सहूलियत के लिए एक-एक कर सारी सेवाएं ऑनलाइन (online services) जारी करता जा रहा है. इन्हीं में से एक है पीएफ के पैसे मिनटों में एक जगह से दूसरी जगह ऑनलाइन ट्रांसफर करना. अब आप अपना पीएफ का पैसा घर बैठे चंद मिनटों में कहीं भी ऑनलाइन ट्रांसफर कर सकते हैं. आइए जानें कैसे-

How To Transfer PF Money Online: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, ईपीएफओ (EPFO) यूजर्स की सहूलियत के लिए एक-एक करके सारी सेवाएं ऑनलाइन (online services) जारी करता जा रहा है. इन्हीं में से एक है पीएफ के पैसे मिनटों में एक जगह से दूसरी जगह ऑनलाइन ट्रांसफर करना (How to transfer EPF online). जी हां, अब आप अपना पीएफ का पैसा घर बैठे चंद मिनटों में कहीं भी ऑनलाइन ट्रांसफर कर सकते हैं. आइए जानें कैसे-

पीएफ का पैसा कहीं भी ऑनलाइन ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले खाताधारक को अपना यूएएन एक्टिवेट (EPFO UAN activate) करना होगा. इसके अलावा, खाताधारक के बैंक खाते का नंबर, आधार नंबर और बाकी की सारी डीटेल सही और उचित ढंग से दर्ज होनी चाहिए.

EPFO ने ट्वीट करके बताया है कि आप पीएफ का पैसा ऑनलाइन कैसे ट्रांसफर कर सकते हैं? ट्वीट में फोटो जारी किया गया है, जिसमें आपको पैसा ट्रांसफर करने का पूरा प्रॉसेस बताया गया है. अगर आपने हाल में अपनी नौकरी बदली है या फिर आप अपने पीएफ के पैसे को कहीं और ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो अब यह बहुत आसान है.

Also Read: Smartphone का लॉक PIN, Password या Pattern भूल गए हैं, तो ऐसे करें आसानी से Unlock
कैसे करें ऑनलाइन ईपीएफ ट्रांसफर (How To Transfer EPF Online)

यूनिफाइड मेंबर पोर्टल (https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface) पर विजिट करें

अब आपको यहां अपने यूएएन (UAN) के साथ लॉग-इन (log-in) करना है

ऑनलाइन सर्विस के लिए वन मेंबर वन इपीएफ (one member-one EPF) पर क्लिक करें

अब आपको मौजूदा कंपनी से जुड़ी जानकारी देते हुए पीएफ खाते को वेरिफार्इ करना होगा

इसके बाद ‘गेट डीटेल्‍स’ (get details) ऑप्शन पर क्लिक करें. आपको पिछली नियुक्ति की पीएफ खाता डीटेल्स दिखाई देगी

यहां आपको पिछली कंपनी और मौजूदा कंपनी में से किसी एक को सेलेक्ट करना है. दोनों में से किसी भी कंपनी का चयन करके मेंबर आइडी या यूएएन दें

अब ‘गेट ओटीपी’ (get OTP) ऑप्शन पर क्लिक करें, जिससे आपके पास यूएएन में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आ जाएगा, फिर वह ओटीपी डालकर सबमिट (Submit) ऑप्शन पर क्लिक करें. इस तरह आपके इपीएफ अकाउंट का ऑनलाइन ट्रांसफर प्रॉसेस पूरा हो जाएगा.

Also Read: Aadhaar का हो रहा है गलत इस्तेमाल? चुटकियों में पता लगाकर रोकें फर्जीवाड़ा, जानें आसान तरीका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें