अगर आप किसी का स्टेटस चुपके से देखना चाहते है और ये नहीं चाहते कि सामने वाले को इस बारे में पता चले, तो आज हम आपको एक आसान सी ट्रिक बताने जा रहे हैं. जिसकी मदद से आप किसी का भी स्टेटस उसे बिना पता लगे देख सकते है.
WhatsApp Tips And Tricks 2021 | Unsplash
एक बार स्टेटस लगाने के बाद यूजर्स के कॉन्टेंट को अधिकतम 24 घंटे तक तक स्टेट्स नजर आता रहता है. 24 घंटे के बाद स्टेट्स अपने आप हट जाता है. वॉट्सऐप के इस फीचर से यूजर ये देख सकता है कि उसके स्टेटस को किसने देखा है और इसकी पूरा जानकारी सीन में मिल जाती है.
Whatsapp New Feature | Unsplash
इस फीचर को चालू करने के लिए सबसे पहले अपने एंड्रॉयड या फिर आईफोन में वॉट्सऐप को खोलिए. अब वॉट्सऐप अकाउंट को खोलिए और प्राइवेसी पर क्लिक कीजिए.
WhatsApp Tips & Tricks | Unsplash
अब आपको रीड रिसिप्ट का एक ऑप्शन नजर आएगा. आपको इस ऑप्शन को डिसेबल करना है. इस ऑप्शन को डिसेबल करने के बाद आपके वॉट्सऐप में 'ब्लू टिक' का ऑप्शन बंद हो जाएगा.
How To Check Who Viewed My Whatsapp status | Unsplash
इस ऑप्शन के बंद होने के बाद अब आपको कोई भी मैसेज भेजता है, तो उन्हें यह नहीं पता चल पाएगा कि आपने मैसेज पढ़े या नहीं. यानी कि इस फीचर के बाद आप किसी के भी मैसेज पढ़ सकते हैं और उन्हें यह पता नहीं चलेगा कि आपने मैसज पढ़ लिए हैं.
whatsapp features | Unsplash
इसी प्रकार से इस ऑप्शन के डिसेबल होने पर आप जिस भी यूजर का स्टेटस देखेंगे तो उन्हें पता नहीं चलेगा कि आपने स्टेटस देखा या नहीं और आपका नाम उनकी सीन लिस्ट में भी नजर नहीं आएगा.
WhatsApp Useful Features | Unsplash
WhatsApp यूजर्स अपने डेली लाइफ को लेकर ऐप पर अपने स्टेटस लगाते हैं और दूसरों के स्टेटस देखते भी हैं. ऐसे में इन आसान स्टेप्स को फॉलों करके दूसरों का स्टेट्स देखें.
whatsapp status trick | Unsplash