Evtric Rise Electric Bike: देश में इलेक्ट्रिक बाइक की डिमांड हर दिन बढ़ती जा रही है. लोग पेट्रोल की कीमत से परेशान होकर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की तरफ अपना रुख करने लगे है. बढ़ती हुई डिमांड को देखते हुए सभी वाहन निर्माता कंपनी अपने अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स मार्केट में उतारने की दौड़ में निकल चुके हैं. हाल ही में Evtric नयी इलेक्ट्रिक बाइक Rise को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी का दावा है की यह बाइक सिंगल चार्ज में आपको आसानी से 110 किलोमीटर की रेंज दे सकेगी.
इस इलेक्ट्रिक बाइक में कंपनी ने 70V, 40 Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है. इस बैटरी को 2000W की मोटर के साथ जोड़ा गया है. इस मोटर में BLDC तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. लेकर कंपनी का कहना है कि इसे महज 4 घंटे में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है. को आप एक बार चार्ज करके 110 किलोमीटर तक चला सकते हैं. इसके टॉप स्पीड की बात करें तो इसमें आपको 70 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्पीड मिल जाएगी. अन्य फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें LED हेडलैंप, LED टेललैंप, LED टर्न इंडीकेटर्स, DRL जैसे कई फीचर्स दिए हैं. ज्यादा बेहतर ब्रेकिंग के लिए कंपनी ने इस बाइक के फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया है. इस बाइक में आपको अलॉय व्हील्स के साथ ट्यूबलेस टायर्स भी देखने को मिल जाता है.
Also Read: Kawasaki Ninja 400 के नये मॉडल को दो साल बाद किया गया लॉन्च, जानें इस बाइक से जुड़ी सभी बातें
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक की बुकिंग शुरू कर दी है. इस बाइक को आप 5 हजार का टोकन अमाउंट देकर बुक कर सकेंगे. कंपनी ने इस बाइक की कीमत 1.60 लाख रुपये रखी है. यह कीमत एक्स शोरूम कीमत है और इस बाइक में भी आपको सरकार द्वारा दी जा रही सभी तरह के सब्सिडी दिए जाएंगे. सब्सिडी के बाद इसकी कीमत में कमी आएगी.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.
FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE