Facebook brings Messenger Rooms to WhatsApp Web: कोरोनावायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए दुनिया के अधिकांश भागों में लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिये काम, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, वर्क फ्रॉम होम को बढ़ावा मिला है.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की बात करें, तो एक साथ कई यूजर्स को इस पर शामिल करने वाले एप्लिकेशन कम ही हैं और इनमें सबसे ज्यादा चर्चा इन दिनों जूम और गूगल मीट की ही होती है. अब इनको चुनौती देने के लिए फेसबुक भी अपने मैसेंजर रूम्स वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म को व्हाट्सऐप वेब के साथ लाने की तैयारी कर रहा है.
Also Read: Microsoft Teams पर कर सकेंगे 250 लोगों से Video Call; Zoom, Google Meet को लगेगा बड़ा झटका
फेसबुक ने मैसेंजर रूम्स वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म को कुछ ही समय पहले ही लॉन्च किया था, लेकिन अब इसे और प्रभावी बनाने के लिए सोशल मीडिया की सबसे बड़ी कंपनी अपने स्वामित्व वाली व्हाट्सऐप वेब के साथ इसे लाने जा रही है.
फेसबुक के मैसेंजर रूम वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म में 50 लोग एक साथ कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं. इसके लिए फेसबुक अकाउंट की जरूरत नहीं है. कॉन्फ्रेंस होस्ट करने वाले यूजर की ओर से भेजे लिंक पर क्लिक कर यूजर्स बिना अकाउंट के भी जॉइन कर सकते हैं.
Also Read: FB Messenger Rooms से मिलेगी Zoom को टक्कर, एक साथ 50 लोग कर सकेंगे Video Call
व्हाट्सऐप से जुड़े अपडेट और कई तरह की जानकारी शेयर करने वाली वेबसाइट WABetainfo के मुताबिक, वेब प्लेटफॉर्म के लिए नये अपडेट (2.2019.6) में मैसेंजर रूम शॉर्टकट को एड करने जा रही है.
WABetainfo की रिपोर्ट में एक व्हाट्सऐप वेब का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है, जिसमें अटैचमेंट वाले लिंक पर क्लिक करने पर 4 की जगह 5 ऑप्शन आयेंगे. इसमें कॉन्टैक्ट के नीचे मैसेंजर रूम्स का ऑप्शन आयेगा. इस पर क्लिक कर यूजर्स को एक रूम बनाने का ऑप्शन दिया जाएगा और रूम बनाने के बाद यूजर बाकी यूजर्स को लिंक भेज कर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग शुरू कर पाएंगे.
आने वाले दिनों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की बढ़ती डिमांड और व्हाट्सऐप वेब के इस्तेमाल को देखते हुए फेसबुक ने यह कदम उठाया है.
Also Read: WhatsApp का नया फीचर आपको देगा Group Video Calling का नया एक्सपीरियंस