18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Google Chrome Update के नाम पर आपका बैंक अकाउंट खाली कर देंगे हैकर्स, आप ऐसे रहें ALERT

How To Update Google Chrome Safely, Online Banking Safety Tips, How To Protect Bank Account, Google Chrome Scam, Google Chrome, Blackrock Malware, Banking Trozan: साइबर क्रिमिनल्स यूजर्स को अपना शिकार बनाने के लिए नये नये तरीके निकालते रहते हैं, जिससे उनकी पहचान करना काफी मुश्किल हो जाता है. हाल ही में हमने आपको एंड्रॉयड मैलवेयर ब्लैकरॉक के बारे में बताया था, जिसके जरिये यूजर्स का डेटा चोरी किया जा रहा था. अब साइबर सिक्योरिटी एजेंसी प्रूफपॉइंट ने अपनी एक रिपोर्ट में नये स्कैम की जानकारी दी है.

Google Chrome Scam, Google Chrome, Blackrock Malware, Banking Trozan: साइबर क्रिमिनल्स यूजर्स को अपना शिकार बनाने के लिए नये नये तरीके निकालते रहते हैं, जिससे उनकी पहचान करना काफी मुश्किल हो जाता है.

हाल ही में हमने आपको एंड्रॉयड मैलवेयर ब्लैकरॉक के बारे में बताया था, जिसके जरिये यूजर्स का डेटा चोरी किया जा रहा था. अब साइबर सिक्योरिटी एजेंसी प्रूफपॉइंट ने अपनी एक रिपोर्ट में नये स्कैम की जानकारी दी है.

गूगल क्रोम अपडेट के नाम पर ठगी

रिपोर्ट के मुताबिक, साइबर क्रिमिनल्स फर्जी गूगल क्रोम अपडेट का इस्तेमाल कर रहे हैं. गूगल क्रोम अपडेट के नाम पर यूजर इसका शिकार बन रहे हैं. इस तरह के स्कैम को लेकर सावधानी और बचाव जरूरी है.

Also Read: Jio Phone पर में आया Google का खास फीचर, अब रियलटाइम में होगा…

बैंक अकाउंट्स पर निशाना

इस स्कैम के जरिये हैकर्स आपके बैंक अकाउंट को खाली कर सकते हैं. इसके लिए स्कैमर्स पहले यूजर को गूगल क्रोम का फर्जी अपडेट भेजते हैं. इसे इंस्टॉल करके यूजर के कंप्यूटर का कंट्रोल पाकर एक मैलवेयर आपके कंप्यूटर पर इंस्टॉल करते हैं. इसके बाद बैंकिंग ट्रॉजन प्रोग्राम के जरिये आपके अकाउंट में सेंध लगाते हैं. यह प्रोग्राम खास तौर पर बैंक अकाउंट्स को निशाना बनाने के लिए किया गया है.

इंटरनेट एक्सप्लोरर के नाम पर भी स्कैम

स्कैमर्स सिर्फ गूगल क्रोम ही नहीं, बल्कि इंटरनेट एक्सप्लोरर के नाम पर भी इस स्कैम को अंजाम दे रहे हैं. इस स्कैम का एक वेरिएंट माइक्रोसॉफ्ट इंटरनेट एक्सप्लोरर पर भी काम करता है, तो क्रोम यूजर्स के अलावा इंटरनेट एक्सप्लोरर यूजर्स को भी अलर्ट रहने की जरूरत है.

आप भी रहें अलर्ट

गूगल क्रोम यूजर्स को किसी भी रैंडम वेबसाइट से क्रोम अपडेट नहीं करना चाहिए. क्रोम अपडेट करने के लिए आप अपने ब्राउजर की सेटिंग में जाकर अपडेट करना चाहिए. ब्राउजर अपडेट करने के लिए यह सबसे आसान और सुरक्षित तरीका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें