Motorola Smartphones Under 10,000 : फ्लिपकार्ट पर जल्द बिग बिलियन डेज सेल की शुरुआत होने वाली है. इस सेल के दौरान कंपनी अपने कस्टमर्स को कई तरह के डील्स और डिस्काउंट देने वाली है. इस स्टोरी में हम सेल के दौरान मोटोरोला के स्मार्टफोन्स पर दिए जाने वाले ऑफर्स की बात करने वाले हैं. इस सेल के दौरान आप मोटोरोला के चुनिंदा स्मार्टफोन्स को 10 हजार रुपये से भी कम कीमत पर खरीद सकेंगे. Flipkart सेल के दौरान कई तरह के बैंक ऑफर्स भी देखने को मिलने वाले हैं. इन ऑफर्स के बाद आप इन स्मार्टफोन्स को और भी सस्ते कीमत पर खरीद सकते हैं.
मोटोरोला का E40 एक बजट सेगमेंट का स्मार्टफोन है. इस स्मार्टफोन की कीमत 10,999 रुपये है. लेकिन, सेल के दौरान आप इस स्मार्टफोन को महज 8,099 रुपये में ही खरीद सकेंगे. इस बजट सेगमेंट स्मार्टफोन में कंपनी ने Unisoc T700 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. वहीं अगर इसके डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.5 इंच का एक बड़ा डिस्प्ले दिया गया है. Moto E40 में 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है. कंपनी इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है. इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का है.
Also Read: 999 रुपये में खरीदें 25 हजार वाला Motorola G62 5G, जानें क्या हैं ऑफर्स
मोटोरोला G32 एक मिड रेंज स्मार्टफोन है. इस स्मार्टफोन की कीमत 16,999 रुपये है लेकिन Flipkart सेल के दौरान आप इस स्मार्टफोन को महज 9,899 रुपये में ही खरीद सकेंगे. Moto G32 में 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है. यह स्मार्टफोन एक बड़े 6.55 इंच फुल HD+ डिस्प्ले के साथ आता है. बता दें मोटो ने अपने इस स्मार्टफोन में Snapdragon 680 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. यह एक अच्छा प्रॉसेसर है. कैमरे की बात करें तो इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है.
Also Read: Flipkart पर मिलेगा सस्ता सामान, कंपनी कर रही यह तैयारी
मोटोरोला की G31 भी एक मिड रेंज सेगमेंट का स्मार्टफोन है. इसकी कीमत 13,999 रुपये है लेकिन सेल के दौरान इस स्मार्टफोन को 9,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G85 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. वहीं इसके स्टोरेज पर नजर डालें तो इसमें 6GB तक रैम के साथ 128GB तक इंटरनल स्टोरेज मिल जाता है. Moto G31 में 6.4 इंच के फुल HD+ डिस्प्ले और 50MP प्राइमरी कैमरा जैसे फीचर्स भी देखने को मिल जाता है.