Ford EcoSport SE Launch, Price, Specs: फोर्ड ने अपनी इकोस्पोर्ट का नया एसई वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है. इसे पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्प में पेश किया गया है. फोर्ड इकोस्पोर्ट एसई के पेट्रोल इंजन वर्जन की एक्स-शोरूम कीमत 10.49 लाख रुपये रखी गई है, जबकि डीजल इंजन मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपये है.
भारत में फोर्ड इकोस्पोर्ट एसई (Ford Ecosport SE) वेरिएंट का मुकाबला टाटा नेक्सन (Tata Nexon), ह्युंडई वेन्यू (Hyundai Venue), किया सेल्टॉस (Kia Seltos) और महिंद्रा एक्सयूवी300 (Mahindra XUV300) से है.
Ford EcoSport SE में कंपनी ने कई बदलाव किये हैं, लेकिन एक बड़ा बदलाव यह है कि इस कार के पीछे रियर-माउंटेड स्पेयर व्हील को हटा दिया गया है. डिजाइन की बात करें, तो इसमें स्मोक्ड प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैंप, सिल्वर रूफ रेल, एलईडी डीआरएल और 16 इंच के सिल्वर एलाॅय व्हील्स लगाये गए हैं. कार के इंटीरियर को कंपनी ने अब डुअल टोन (ब्लैक और बेज) दिया है.
फोर्ड ने अपनी इकोस्पोर्ट के नये एसई वेरिएंट में एंड्रॉयड ऑटो और एेपल कारप्ले की सपोर्ट के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पुश स्टार्ट-स्टॉप बटन, रेन सेंसिंग वाइपर, एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, पैडल शिफ्टर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ, 6-एयरबैग और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिये हैं.
Ford EcoSport SE के इंजन की बात करें, तो इसे 1.5-लीटर के 3-सिलिंडर टीआईवीसीटी पेट्रोल और 1.5-लीटर के टीडीसीआई डीजल इंजन ऑप्शन के साथ लाया गया है. जहां इसका पेट्रोल इंजन 122 बीएचपी की पॉवर और 149 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है, वहीं इसका डीजल इंजन 100 बीएचपी की पॉवर और 215 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है.
Also Read: Renault Kwid घर ले जाएं 36 हजार रुपये में, हर महीने चुकानी होगी इतनी EMI