Upcoming Cars in India: यह फेस्टिव सीजन कार निर्माता कंपनियों और ग्राहकों के लिए काफी खास साबित होने वाला है. इस महीने भारत में कई नयी गाड़ियां लॉन्च होने वाली है. आने वाली गाड़ियों की लिस्ट में हैचबैक से लेकर SUV तक शामिल है. इस फेस्टिव सीजन अगर आप भी एक कार लेने की सोच रहे हैं तो इस स्टोरी में बताई गयी गाड़ियों को चेकआउट कर सकते हैं. इस स्टोरी में हम फेस्टिव सीजन के दौरान लॉन्च होने वाली सभी गाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं.
इस फेस्टिव सीजन लॉन्च होने वाली गाड़ियों की लिस्ट में सबसे पहली गाड़ी मारुति सुजुकी की बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) है. इस कार के फेसलिफ्ट मॉडल को कंपनी ने कुछ ही समय पहले भारत में लॉन्च किया था. बता दें मारुति की तरफ से यह सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक है. फिलहाल इस कार को केवल पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया गया है लेकिन कंपनी इस फेस्टिव सीजन अपनी Baleno के CNG मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो यह कार दिवाली तक लॉन्च हो सकती है.
इस फेस्टिव सीजन लॉन्च होने वाली गाड़ियों की लिस्ट में यह मारुति की दूसरी कार है. यह एक मिड साइज SUV सेगमेंट की कार है. आने वाली इस कार में कंपनी 1.5 K15 स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च करेगी. उम्मीद है इस कार को भी कंपनी अपनी Baleno के साथ ही लॉन्च करे. भारत में इस कार का मुकाबला Hyundai Creta और Kia Seltos से होने वाला है.
यह एक कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की कार है. कंपनी ने इस कार के हाइब्रिड मॉडल इंजन को Hyryder के नाम से कुछ ही दिनों पहले लॉन्च किया है. रिपोर्ट्स की मानें कंपनी जल्द ही Urban Cruiser की नयी मॉडल लॉन्च कर सकती है. इस नये मॉडल में कंपनी डिजाइन से लेकर फीचर्स जैसे सभी चीजों को अपडेट करने वाली है. उम्मीद है कंपनी इस कार में अब इलेक्ट्रिक सनरूफ भी देने वाली है.
MG Hector एक काफी जबरदस्त कार है. कंपनी इस कार के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी में जुट चुकी है. इस कार की डिलीवरी नवंबर के महीने से शुरू हो सकती है. इस कार के फ्रंट में एक अपडेटेड डिजाइन वाला बम्पर और क्रोम ग्रिल निलने वाला है. कंपनी इसके इंटीरियर में भी कई तरह के बदलाव करने वाली है.