PUBG Mobile Ludo King Call of Duty Play Popular Mobile Games during Coronavirus Lockdown : लॉकडाउन के दौर में घरों में रहते हुए अपना समय कैसे बिताया जाये, यह एक बड़ी चुनौती है. कुछ लोग अपना समय बिताने के लिए फिल्में देख रहे हैं, कुछ टीवी देख रहे हैं, कुछ किताबें पढ़ रहे हैं. कोई घर में पाक-कला में हाथ आजमा रहा है. कोई संगीत सुन रहा है. कुछ लोग, समय बिताने के लिए मोबाइल गेम्स खेल रहे हैं. जो गेम्स के शौकीन हैं, उनके लिए यह समय अपने मनपसंद गेम्स खेलने या नये गेम्स में हाथ आजमाने का है.
मोबाइल गेम्स न खेलनेवालों के लिए भी यह अच्छा विकल्प है. क्योंकि इससे न सिर्फ आपका समय अच्छी तरह से गुजर जाता है, बल्कि मेंटल एक्टिविटी भी होती है. लॉकडाउन के समय में ऐसे गेम्स खेलना काफी फायदेमंद हो सकता है, जो अकेले नहीं दोस्तों के साथ ऑनलाइन खेले जा सकते हैं. इससे सोशल डिस्टेंसिंग से पार पाने, दोस्तों से जुड़ने में भी मदद मिलेगी. आइए हम आपको बताते हैं उन मोबाइल गेम्स के बारे में, जो आप अपने दोस्तों के साथ खेल सकते हैं और गेम्स के जरिये उनके करीब भी आ सकते हैं.
पबजी मोबाइल : कई खिलाड़ियों को शामिल करनेवाले सबसे लोकप्रिय मोबाइल गेम्स का नाम लेना हो, तो पबजी का नाम शायद सबसे ऊपर आयेगा. यह गेम पिछले काफी समय से युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है. इसके लोकप्रिय क्लासिक मोड के अलावा, जिसमें खिलाड़ी को चार नक्शों में से किसी एक को चुनना होता है और उसका एकमात्र लक्ष्य सबसे अंत तक टिके रहना होता है, खिलाड़ी आर्केड मोड, अरेना मोड और प्ले लैब में से भी किसी को भी चुन सकते हैं. इनके लक्ष्यों में थोड़ा सा अंतर है. यूजर यह चुन सकता है कि वह यह गेम अकेले खेलना चाहता है या अपने किसी अजीज दोस्त के साथ या चार लोगों के समूह में खेलना चाहता है. यह गेम एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम पर खेला जा सकता है.
कॉल ऑफ ड्यूटी : पबजी मोबाइल की कामयाबी के बाद एक्टिवेशन एंड टेनसेंट ने कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाइल को लांच किया. कॉल ऑफ ड्यूटी के सभी दीवानों के लिए यह गेम एक अच्छी पसंद है. यह फ्री टू प्ले गेम बैटल रॉयल मोड के अलावा टीम डेथमैच, हार्ड पॉइंट, फ्रंटलाइन, डोमिनेशन, सर्च एंड डेस्ट्रॉय जैसे पांच और विकल्प देता है. इसमें खिलाड़ी के पास अपनी पसंद की गन और विभिन्न कौशलों और इनामों में से किसी को चुनने का भी विकल्प होता है. इसे अकेले भी खेला जा सकता है. लेकिन बेहतर है कि इसे टीम बनाकर ही खेला जाये. खासकर बैटल रॉयल मोड को. इस गेम को एंड्रायड औॅर आईओएस दोनों पर डाउनलोड किया जा सकता है.
अस्फाल्ट 9 लीजेंड्स : आप कार रेसिंग गेम्स के शौकीन हैं, तो अस्फाल्ट 9 लीजेंड आपके लिए आसानी से उपलब्ध फ्री गेम है. अस्फाल्ट सीरीज में पहली बार खिलाड़ियों को अपना क्लब बनाने का विकल्प दिया गया है, जो आपको अपने दोस्तों के साथ प्रतियोगिता करने का मौका देता है. लीजेंड्स के ग्राफिक्स शानदार हैं और इसमें रेसर्स के सामने रखी गयी चुनौतियां काफी रोमांचक हैं. माइलस्टोन रिवार्ड्स पाने के लिए आप क्लब बनाकर दोस्तों के साथ भी खेल सकते हैं और लीडरबोर्ड में उपर की तरफ चढ़ सकते हैं. यह गेम भी एंड्रॉयड और आईओएस दोनों पर उपलब्ध है.
हाउस पार्टी : कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण हाउस पार्टी की लोकप्रियता काफी बढ़ गयी है. यह ऐप यूजर्स को पार्टियां आयोजित करने और दोस्तों के साथ वीडियो चैट करने और ऐप में मौजूद गेम्स और क्विज आदि में भाग लेने की इजाजत देता है. आप इस ऐप को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स, जैसे फेसबुक और स्नैपचैट से भी जोड़ सकते हैं. इससे जब कोई दोस्त ऑनलाइन आता है, आपको इसका नोटिफिकेशन आ जाता है. इसके बाद अपना एक रूम बना सकते हैं और या तो इस रूम को लॉक कर सकते हैं या इसे खुला रख कर अनजान लोगों को भी इसमे शामिल होने की इजाजत दे सकते हैं. यह गेम भी एंड्रॉयड और आईओएस दोनों पर उपलब्ध है.
लूडो किंग : अगर आप अपने माता-पिता या दादा-दादी के साथ कोई गेम खेलना चाहते हैं, तो यह एक अच्छा विकल्प है, क्योंकि इससे ज्यादातर लोग परिचित हैं. इस गेम की एक खासियत यह भी है कि इसे खेलने के लिए खिलाड़ियों को लगातार इसकी ओर ध्यान लगाये रखने की जरूरत नहीं हेती है. इस गेम में खिलाड़ी एक रूम तैयार कर सकते हैं, जिसमें चार खिलाड़ी एक साथ खेल सकते हैं. इस गेम को आप किसी अन्य खिलाड़ी के साथ या किसी कंप्यूटर के साथ भी खेल सकते हैं. यह गेम भी एंड्रॉयड और आईओएस दोनों पर उपलब्ध है.
8 बॉल पूल : 8 बॉल पूल एक लोकप्रिय गेम है, जिसे कई खिलाड़ी आपस में एकसाथ खेल सकते हैं. मिनिक्लिप के इस गेम में आप प्रतियोगिताओं में भाग ले सकते हैं, अपने दोस्तों को चैलेंज कर सकते हैं या किसी अनजान खिलाड़ी के साथ भी खेल सकते हैं. अगर आप लॉकडाउन के दौरान अपने किसी दोस्त के साथ कोई रोचक गेम खेलना चाहते हैं, तो यह गेम आपके लिए ही बना है. यह गेम भी एंड्रॉयड और आईओएस दोनों पर उपलब्ध है.
उनो : अगर आप कार्ड गेम खेलना चाहते हैं, तो उनो एक अच्छा विकल्प है. यह गेम काफी लोकप्रिय है और इसकी विशेषता यह है कि इससे ज्यादातर लोग इसके नियमों से परिचित हैं. यह गेम टूर्नामेंट सहित कई मोड्स में उपलब्ध हैं. इस गेम को जोड़ी बनाकर भी खेला जा सकता है. यह गेम भी एंड्रॉयड और आईओएस दोनों पर उपलब्ध है.