21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WhatsApp पर जल्द नजर आएंगे ये कूल फीचर्स, खुद से चैट से लेकर अवतार बनाने तक की मिलेगी सुविधा

WhatsApp जल्द प्लेटफॉर्म पर कई बड़े बदलाव करने वाला है. आने वाले समय में आपको प्लेटफॉर्म पर 5 नए कूल फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं. इस स्टोरी में हम आपको इन्ही सभी अपकमिंग फीचर्स के बारे में बताने वाले हैं.

WhatsApp Upcoming Features: WhatsApp का इस्तेमाल हम सभी करते हैं. यह प्लेटफॉर्म हमारी मदद करता है दोस्तों और रिश्तेदारों से जुड़े रहने में. WhatsApp जब भारत में पहली बार लॉन्च हुआ था तब से लेकर अभी तक प्लेटफॉर्म में काफी बदलाव हो चुके हैं. समय के साथ इसमें ढेर सारे नए फीचर्स और सुविधाएं जोड़ी गयी है. बता दें आने वाले कुछ ही दिनों के अंदर आपको WhatsApp पर और भी कई कूल फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं. इन फीचर्स की लिस्ट में खुद से चैट करने से लेकर अपना अवतार बनाने तक की सुविधा मौजूद है. तो चलिए इन फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.

मीडिया को कैप्शन के साथ फॉरवर्ड करने की मिलेगी सुविधा

कई बार ऐसा होता है कि हम सामने वाले को कोई मीडिया फाइल फॉरवर्ड करते हैं. लेकिन, इस मीडिया फाइल को भेजते समय उसपर कैप्शन भी ऐड करना चाहते हैं. फिलहाल WhatsApp पर कैप्शन ऐड करने की सुविधा मौजूद नहीं है लेकिन, आने वाले कुछ ही समय में आपको प्लेटफॉर्म पर यह सुविधा देखने को मिल जाएगी. इस फीचर के आने के बाद आप आसानी से किसी भी मैसेज के साथ अपने विचार को फोटो या वीडियो के साथ कैप्शन के रूप में लिखकर भेज सकेंगे.

अब ग्रुप्स में भी दिखाई देंगे प्रोफाइल पिक

अगर आप WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं तो आपको पता ही होगा कि अभी प्लेटफॉर्म पर ग्रुप मेंबर्स के प्रोफाइल पिक्चर को देखने के लिए कोई सुविधा मौजूद नहीं है. बता दें आने वाले कुछ ही समय में WhatsApp पर आपको टेक्स्ट के साथ ग्रुप मेंबर्स के प्रोफाइल पिक भी दिखाई देंगे. फ़िलहाल कंपनी इस फीचर को टेस्ट कर रही है और बीटा अपडेट्स में देखी भी गयी है.

ऑटोमैटिक मीडिया डाउनलोड डेस्कटॉप

WhatsApp के इस फीचर की मदद से जब भी आप अपने कंप्यूटर पर WhatsApp Web ओपन करेंगे, आपके चैट में आए फोटोज, वीडियोज और ऑडियो फाइल्स खुद डाउनलोड होने लग जाएंगे. आपको उस फाइल को डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड बटन पर मैन्युअली क्लिक नहीं करना पड़ेगे. फिलहाल कंपनी इस फीचर का ट्रायल कर रही है.

खुद से चैट करने की मिलेगी सुविधा

टेक्निकली अगर बात करने तो आप अभी भी WhatsApp पर खुद से चैट कर सकते हैं. लेकिन, इसके लिए आपको पहले एक ग्रुप बनाना होगा उसके बाद उस ग्रुप में मेंबर ऐड करना होगा. यूजर ऐड करने के बाद जब आप उसे रिमूव करेंगे तब ही आप खुद से चैट कर सकेंगे. लेकिन, आने वाले कुछ दिनों में आपको WhatsApp पर Message Yourself फीचर दिखाई देगा जिसकी मदद से आप प्लेटफॉर्म पर खुद से चैट कर सकेंगे.

WhatsApp पर अब बना सकेंगे खुद का अवतार

WhatsApp पर इस फीचर के आने के बाद आप प्लेटफॉर्म पर अपना Avatar बना सकेंगे. इस फीचर की मदद से आप अपना स्टिकर भी WhatsApp पर ही बना सकेंगे. आप अगर चाहें तो अपने बनाये गए अवतार को प्रोफाइल पिक के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें