13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Garmin ने लॉन्च की अपनी पहली सोलर चार्ज वाली स्मार्टवॉच, जानें इसके फीचर्स और कीमत से जुड़ीं सभी बातें

Garmin ने भारत में अपने नये सोलर से चार्ज होने वाले स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है. इस स्टोरी के माध्यम से हम आपको इस नये स्मार्टवॉच से जुड़ी हर एक डीटेल बताने वाले हैं.

Garmin Smartwatch: Garmin ब्रांड के बारे में हम सभी जानते हैं. यह मार्केट में अपने प्रीमियम रेंज घड़ियों के लिए जाना जाता है. हाल ही में Garmin ने भारत में अपने पहले सोलर एनर्जी से चार्ज होने वाली स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टवॉच को Forerunner 955 के नाम से जाना जायेगा. इस रेंज में कंपनी ने एक और स्मार्टवॉच सीरीज लॉन्च की है. इस सीरीज का नाम कंपनी ने Forerunner 255 रखा है. Garmin की मानें तो Forerunner 955 सोलर चार्जिंग के साथ डेडिकेटेड रनिंग स्मार्टवॉच है. इस स्मार्टवॉच में आपको 20 दिन की बैटरी बैकअप भी मिल जाती है. तो चलिए इन दोनों ही स्मार्टवॉच के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Garmin Forerunner 955 Solar Specs

Garmin की तरफ से आने वाले इस स्मार्टवॉच में कंपनी ने सोलर चार्जिंग तकनीक का इस्तेमाल किया है. इस स्मार्टवॉच में कंपनी ने पावर ग्लास सोलर चार्जिंग लेंस का इस्तेमाल किया गया है. इस स्मार्टवॉच के बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें GPS मोड के साथ 49 घंटे की बैटरी बैकअप और नॉर्मल स्मार्टवॉच मोड में 20 दिनों की बैटरी बैकअप देखने को मिल जाती है. इस स्मार्टवॉच में आपको फुल टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है जो कि, ऑलवेज ऑन तकनीक को भी सपोर्ट करता है. इसके अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको मल्टी बैंड GPS, HRV स्टेटस जैसे फीचर्स दिए गए हैं इस स्मार्टवॉच में कंपनी ने कई हेल्थ से जुड़ी फीचर्स भी दिए हैं. इनमें बॉडी बैटरी, पल्स ऑक्सीमीटर, मेंस्ट्रुअल साइकिल और प्रेगनेंसी ट्रैकिंग जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं.

Forerunner 255 Series Specs

Garmin के तरफ से आने वाले इस स्मार्टवॉच को भी कंपनी ने अपग्रेड किया है. अब यह घड़ी आपको 2 साइज ऑप्शन में मिल जाएगा. इस घड़ी में 41mm और 46mm के डिस्प्ले साइज मौजूद हैं. इस घड़ी को आप GPS मोड में 30 घंटे और नॉर्मल मोड में 14 दिनों तक इस्तेमाल कर सकते हैं. इस स्मार्टवॉच में भी कंपनी ने मल्टी बैंड GPS और HDV ट्रैकिंग का सपोर्ट दिया है.

Garmin Forerunner 955 Solar and Forerunner 255 Series Price

Garmin Forerunner 955 Solar स्मार्टवॉच को आप सभी प्रमुख स्टोर्स और ऑनलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं. Forerunner 955 Solar स्मार्टवॉच के लिए आपको 63,490 रुपये और इसके Forerunner 955 स्मार्टवॉच वेरिएंट के लिए 53,490 रुपये चुकाने पड़ेंगे. अगर हम Forerunner 255 Series की बात करें तो इसमें 2 वेरिएंट मौजूद है. इसके Forerunner 255 Music वेरिएंट के लिए आपको 42,990 रुपये और Forerunner 255 Basic के लिए 37,490 रुपये चुकाने पड़ेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें