GoDaddy Data Leak: वेब होस्टिंग कंपनी गोडैडी में बड़े डेटा लीक की खबर है. कंपनी ने बताया है कि उसके वर्डप्रेस यूजर्स के डेटा में सेंध लगी है. जानकारी के मुताबिक GoDaddy के 12 लाख के करीब एक्टिव और इनएक्टिव वर्डप्रेस यूजर्स की ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर सार्वजनिक हुए हैं. कंपनी को इसकी जानकारी 17 नवंबर को हुई. हालांकि इसकी शुरुआत 6 सितंबर को ही हो गई थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हैकर्स ने पासवर्ड ब्रेक करके कंपनी के सिस्टम तक पहुंच बनायी और डेटा पर ऐक्सेस कर लिया. चीफ इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी ऑफिसर डिमेट्रियस कम्स ने बताया है कि वर्डप्रेस होस्टिंग में संदिग्ध गतिविधि का पता चलने के बाद एक आइटी फॉरेंसिक फर्म की मदद लेकर इसकी जांच शुरू की गई. गोडैडी की मानें, तो उसने सुरक्षा में सेंध लगाने वाले को फौरान ब्लॉक कर दिया था.
Also Read: Data Security पर पांच साल में Facebook ने किया 13 अरब डॉलर का निवेश, जानें पूरी बात
GoDaddy ने इस बारे में जारी किये एक बयान में कहा है कि कंपनी ने वर्डप्रेस होस्टिंग में संदिग्ध गतिविधि की पहचान की है, जिसके बाद तुरंत एक आइटी फॉरेंसिक फर्म की मदद से जांच शुरू कर दी है. कंपनी ने यह भी कहा है कि उन्होंने अवैध थर्ड पार्टी ऐक्सेस को भी ब्लॉक कर दिया है. इस सेंधमारी में वर्डप्रेस का ऑरिजनल एडमिन पासवर्ड भी लीक हुआ है. ऐसे में ग्राहकों के लिए जरूरी है कि वे अपना पासवर्ड बिना देर किये बदल डालें.
Also Read: WhatsApp डिलीट हो जाए, तब भी सेफ रहेंगे आपके Chats, बदल डालें यह Setting