12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 साल पुराना Internet Explorer हो रहा रिटायर, Microsoft Edge वेब ब्राउजर लेगा इसकी जगह

Microsoft ने कहा है कि वह अगले साल 15 जून को अपने ब्राउजर Internet Explorer का सपोर्ट बंद कर देगा. Internet Explorer को अगस्त 1995 में लॉन्च किया था. माइक्रोसॉफ्ट का ब्राउजर इंटरनेट एक्सप्लोरर 25 साल से इंटरनेट यूजर्स को अपनी सेवाएं दे रहा है. कंपनी ने कहा, विंडोज 10 (Windows 10) पर इंटरनेट एक्सप्लोरर का भविष्य माइक्रोसॉफ्ट एज (Microsoft Edge) है.

Microsoft ने कहा है कि वह अगले साल 15 जून को अपने ब्राउजर Internet Explorer का सपोर्ट बंद कर देगा. Internet Explorer को अगस्त 1995 में लॉन्च किया था. माइक्रोसॉफ्ट का ब्राउजर इंटरनेट एक्सप्लोरर 25 साल से इंटरनेट यूजर्स को अपनी सेवाएं दे रहा है.

माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि इस वेब ब्राउजर की पेशकश विंडोज 95 के साथ की गई थी. माइक्रोसॉफ्ट एज (Microsoft Edge) के कार्यक्रम प्रबंधक सीन लिंडर्से (Sean Linderse) ने इस फैसले के बारे में कहा, इंटरनेट एक्सप्लोरर 11 डेस्कटॉप ऐप्लिकेशन सेवामुक्त हो जाएगा और विंडोज 10 के कुछ वर्जन्स के लिए 15 जून 2022 से इसका सपोर्ट बंद हो जाएगा.

उन्होंने आगे कहा, विंडोज 10 पर इंटरनेट एक्सप्लोरर का भविष्य माइक्रोसॉफ्ट एज है. माइक्रोसॉफ्ट एज न केवल इंटरनेट एक्सप्लोरर की तुलना में एक तेज, अधिक सुरक्षित और अधिक आधुनिक ब्राउजिंग अनुभव है, बल्कि यह पुरानी, ​पारंपरिक वेबसाइटों और ऐप्लिकेशंस के अनुरूप भी है.

Also Read: Maruti और Microsoft ने सेफ ड्राइविंग के लिए मिलाया हाथ, डेवलप की नयी टेक्नोलॉजी

माइक्रोसॉफ्ट के वेब ब्राउजर इंटरनेट एक्सप्लोरर की शुरुआत 16 अगस्त 1995 को हुई थी. यह काफी पॉपुलर हुआ. सीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2000 तक सर्च इंजन में इंटरनेट एक्सप्लोरर का ही राज था. गूगल क्रोम (Google Chrome) और मॉजिला फायरफॉक्स (Mozilla Firefox) के आने के बाद इंटरनेट एक्सप्लोरर की लोकप्रियता कम होती चली गई.

2002 तक 95 प्रतिशत लोग इसका इस्तेमाल करते थे. 2010 तक इसके ग्राहक घट कर 50 प्रतिशत रह गए. वर्तमान में 5 प्रतिशत लोग माइक्रोसॉफ्ट के ब्राउजर का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में कंपनी ने इसे बंद करने का फैसला लिया है. (इनपुट : भाषा)

Also Read: Microsoft Surface Go : आ गया माइक्रोसॉफ्ट का सबसे सस्ता लैपटॉप, जानें कीमत और फीचर्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें