29.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Google AI Bard: आपके लिए कोड लिखने से लेकर सॉफ्टवेयर तक तैयार करेगा गूगल का चैटबॉट

गूगल अपने एआई चैटबॉट में ये अपडेट तब जोड़ रहा है, जब ओपन एआई का चैटबॉट लगातार सुर्खियां बटोर रहा है. अब तक यह चैटबॉट कई ऐप्स और सर्विसेज में इंटीग्रेट हो चुका है. गूगल को इस चैटबॉट से तगड़ा चैलेंज मिल रहा है. इस होड़ में आगे बढ़ते हुए गूगल ने अपने चैटबॉट को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Google AI Bard: चैटजीपीटी (ChatGPT) से मिल रही कड़ी टक्कर के बीच गूगल (Google) अपने एआई (AI) चैटबॉट (Chatbot) बार्ड (Bard) को अपडेट कर रहा है. इसके बाद यूजर्स चैटबॉट की मदद से कोड जेनरेशन, कोड डिबगिंग जैसे काम कर सकेंगे. बार्ड सी++, जावा, गो, जावा स्क्रिप्ट, पायथन और टाइपस्क्रिप्ट समेत 20 प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में कोड कर सकता है. इसके साथ ही, बार्ड यूजर्स को कोड स्निपेट्स समझाने और गूगल शीट के लिए फंक्शन लिखने में भी मदद करेगा.

ChatGPT से तगड़ा चैलेंज

गूगल अपने एआई चैटबॉट में ये अपडेट तब जोड़ रहा है, जब ओपन एआई का चैटबॉट लगातार सुर्खियां बटोर रहा है. अब तक यह चैटबॉट कई ऐप्स और सर्विसेज में इंटीग्रेट हो चुका है. गूगल को इस चैटबॉट से तगड़ा चैलेंज मिल रहा है. इस होड़ में आगे बढ़ते हुए गूगल ने अपने चैटबॉट को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने बताया कि बार्ड की मदद से यूजर्स चीजें सर्च करने के अलावा, सॉफ्टवेयर डेवलप, कोडिंग से जुड़ी जानकारी, डिबगिंग जैसे काम भी बखूबी कर पाएंगे.

Also Read: ChatGPT के सामने कहां टिकेगा Google का AI टूल BARD?

सॉफ्टवेयर डेवलप करने से जुड़ी 20 भाषाएं फीड

गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि जब से बार्ड चैटबॉट लाइव हुआ है, तब से यूजर्स इससे सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट से जुड़े कामों में मदद और कोडिंग की डिमांड कर रहे थे. अब कंपनी ने बार्ड में ये सुविधाएं दे दी हैं, जो लोगों की कई तरह से मदद करेगा. बार्ड के नये अपडेट से यूजर्स सॉफ्टवेयर डेवलप करने के साथ इस फील्ड में इससे काफी कुछ सीख भी सकते हैं. बार्ड में सॉफ्टवेयर डेवलप करने से जुड़ी 20 भाषाएं फीड की गई हैं, जिसमें C++, Java, Go, Python, JavaScript और Typescript आदि शामिल हैं.

Also Read: ChatGPT में आया Incognito Mode फीचर, अब बिंदास होकर पूछें AI ChatBot से सवाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel