Google Apple Come Together To Develop Coronavirus Tracking Tool for Android and iOS based Smartphones : कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए अलग-अलग देशों की सरकारें अपने स्तर पर जुटी हुई हैं. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दुनिया की दो सबसे बड़ी टेक कंपनियां- ऐपल Apple और गूगल Google ने भी हाथ मिला लिया है.
ये दोनों कंपनियां मिलकर एक कोरेाना वायरस Coronavirus ट्रैकिंग टूल बनाने वाली हैं, जो आइओएस और एंड्रॉयड ऑपेरटिंग सिस्टम आधारित सभी स्मार्टफोन्स में मिलेगा. यह टूल कोरोना वायरस की रोकथाम में सरकार, हेल्थ सेक्टर और आम यूजर्स की मदद करेगा.
ऐपल और गूगल ने अपने इस प्रोजेक्ट का ऐलान कर दिया है. ये कंपनियां वायरस को फैलने से रोकने के लिए ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर सरकार और हेल्थ एजेंसियों की मदद करेंगी. गूगल और ऐपल ने एक साझा बयान जारी कर कहा कि टेक्नोलॉजी को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यूजर की प्राइवेसी और सिक्योरिटी पर कोई खतरा नहीं होगा.
दोनों कंपनियां जल्द ही खास सॉल्यूशन लॉन्च करने वाली हैं जो API (ऐप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस) और ऑपरेटिंग सिस्टम लेवल की टेक्नोलॉजी से कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में मदद करेगा. ऐपल और गूगल का कोरोना वायरस ट्रैकिंग टूल आइओएस और एंड्रॉयड ऑपेरटिंग सिस्टम में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के जरिये काम करेगा.
कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग को सही और सटीक ढंग से काम करने के लिए दुनिया की सारे स्मार्टफोन यूजर्स का एक ही ग्रिड या ऐप पर होना जरूरी है. जैसा कि हम सभी जानते हैं दुनिया के अधिकतर स्मार्टफोन ऐपल के आईओएस या गूगल के एंड्रॉयड ओएस पर चलते हैं. ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि ये दोनों कंपनियां साथ में कोरोना ट्रैकिंग टूल बनायें ताकि इस महामारी पर जल्द से जल्द काबू पाया जा सके.