17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Google ने बैन किये 7 Android Apps, फोन से फौरन डिलीट नहीं किया, तो खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट

Google ने Play Store से 7 Android Apps पर प्रतिबंध लगा दिया है. अगर किसी ने इनमें से कोई ऐप पहले ही डाउनलोड कर लिया है, तो इन्हें डिलीट करने में देरी नहीं करनी चाहिए. यह गूगल ऐप्स ट्रोजन जोकर हमले का खतरा है.

Google Banned 7 Apps on Play Store: गूगल ने प्ले स्टोर से 7 एंड्रॉयड ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि कोई भी इन खतरनाक ऐप्स को डाउनलोड नहीं करे.

अगर किसी ने इनमें से कोई ऐप पहले ही डाउनलोड कर लिया है, तो इन्हें डिलीट करने में देरी नहीं करनी चाहिए. यह गूगल ऐप्स ट्रोजन जोकर हमले का खतरा है.

जोकर मैलवेयर को कैस्पर्सकी के तात्याना शिश्कोवा नामक एक मैलवेयर एनालिस्ट ने हाइलाइट किया है. तात्याना ने पाया कि ये सात ऐप मैलवेयर जैसे ट्रोजन जोकर से प्रभावित थे.

Also Read: Google अकाउंट में लॉग-इन करने के तरीके में हुआ बड़ा बदलाव

यह समस्या सामने आने के बाद गूगल उन ऐप्स को पहले ही हटा चुका है. चिंताजनक बात यह है कि लाखों लोग इन ऐप्स को पहले ही डाउनलोड कर चुके हैं, और लोग इनका इस्तेमाल अब भी कर रहे हैं.

इनमें से सबसे आम मैलवेयर अटैक फेक सब्सक्रिप्शन और इन-ऐप खरीदारी के जरिये अवैध पैसे कमाने को टारगेट करते हैं. यूजर्स को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है और किसी भी लिंक या अवैध खरीदारी का शिकार नहीं होना चाहिए, जो संदिग्ध लगता है.

Also Read: Google अपडेट से जुड़ी यह जानकारी है जरूरी, वरना होगी परेशानी

अगर आपके फोन में ये ऐप्स मौजूद हैं, तो अपने फोन से इन्हें हटा दें और अपना डेटा और प्राइवेसी सुरक्षित करें. देखें 7 खतरनाक एंड्रॉयड ऐप्स की लिस्ट-

  • Now QRcode Scan

  • EmojiOne Keyboard

  • Battery Charging Animations Battery Wallpaper

  • Dazzling Keyboard

  • Volume Booster Louder Sound Equalizer

  • Super Hero-Effect

  • Classic Emoji Keyboard

Also Read: Google Meet का आया नया अपडेट, अब मीटिंग होस्ट को मिलेंगे और ज्यादा कंट्रोल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें