15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Google Chat के स्मार्ट रिप्लाई फीचर को मिला नये भाषाओं का सपोर्ट, जानें क्या है खास

Google Chat एक इंस्टेंट मैसेजिंग प्लैटफॉर्म है. इस प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल आप जीमेल (G-mail), वेब, एंड्रॉइड, iOs और डेस्कटॉप पर कर सकते हैं. Google Chat पर एक फीचर आता है जिसे स्मार्ट रिप्लाई के नाम से जाना जाता है. अब कंपनी ने इस प्लैटफॉर्म पर 3 नये भाषाओं को जोड़ दिया है.

Google Chat New Language Support: गूगल चैट का इस्तेमाल हम एक इंस्टेंट मैसेजिंग प्लैटफॉर्म की तरह करते हैं. इस प्लैटफॉर्म पर एक फीचर दिया जाता है जिसे हम Smart Reply के नाम से जानते हैं. अगर आप इस प्लैटफॉर्म एक इस्तेमाल करते हैं तो इसपर अंग्रेजी के अलावा किसी भी और भाषा में चैट या रिप्लाई नहीं कर सकते हैं. लेकिन, हाल ही में कंपनी ने इस प्लैटफॉर्म पर 3 नये भाषाओं का सपोर्ट जोड़ा है. इन भाषाओं के जुड़ने के बाद अब यूजर्स अंग्रेजी के अलावा फ्रेंच, स्पेनिश और पोर्तुगी भाषाओं में भी चैट का रिप्लाई कर सकेंगे. Google Chat का इस्तेमाल आप जीमेल (G-mail), वेब, एंड्रॉइड, iOs और डेस्कटॉप पर कर सकते हैं.

Google का क्या है कहना 

Google Chat पर इन तीनों भाषाओं को जोड़ने के बाद कंपनी ने कहा कि- अब यूजर्स को किसी चीज की चिंता करने की जरूरत नहीं है. कंपनी का कहना है कि ऐप उस भाषा को समझेगा जिसमें आप टाइप कर रहे हैं और आपको उसी से जुड़ा जवाब प्रदान करेंगे. इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए उपयोगकर्ता को कुछ भी करने की जरुरत नहीं है. लेकिन, एक बात जरूर ध्यान में रखें कि आपने स्मार्ट उत्तर इनेबल करके रखा हो. अगर नहीं, तो आपको केवल ऐप सेटिंग में जाकर गियर आइकन को ओपन कर ‘वेब और डेस्कटॉप पर स्मार्ट रिप्लाई को इनेबल करना है. हालांकि, चैट के वेब एडिशन पर स्मार्ट रिप्लाई केवल इन तीन भाषाओं में काम करता हैं. बता दें, स्मार्टफोन पर इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए आपको कुछ समय इंतजार करना पड़ सकता है.

Google के इन प्लैटफॉर्म्स पर भी स्मार्ट रिप्लाई फीचर है मौजूद 

Google ऐप्स के पास स्मार्ट रिप्लाई फीचर काफी समय से मौजूद है. बता दें गूगल मैसेज, G-mail और Google Docs प्लैटफॉर्म्स पर स्मार्ट रिप्लाई फीचर का इस्तेमाल केवल एंड्रॉइड और वेब पर ही किया जा सकता है. लेकिन, इन दोनों ही प्लैटफॉर्म्स पर पर इस फीचर का इस्तेमाल एक ही तरह से किया जा सकता है. Google ने एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स के लिए नोटिफिकेशन्स का भी सपोर्ट दिया है. इसकी मदद से आप किसी भी मैसेज का झट से रिप्लाई कर सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें