12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Google Doodle: गूगल पर दिखा FIFA World Cup 2022 का जलवा, स्मार्टफोन पर भी ऑनलाइन खेलने की मिलेगी सुविधा

Google ने अपने प्लैटफॉर्म पर Doodle के रूप में FIFA 2022 के शुरुआत होने की घोषणा की है. FIFA World Cup 2022 की शुरुआत आज से हो रही है. इस इवेंट में कुल देशों ने हिस्सा लिया है. बता दें आज से शुरु हुई यह टूर्नामेंट 18 दिसंबर तक चलेगी.

Google Doodle FIFA World Cup 2022: दुनियाभर के फुटबॉल प्रेमी बेसब्री से FIFA वर्ल्ड कप 2022 का इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच Google ने Doodle के जरिये इस इवेंट के शुरू होने का जश्न मनाया है. बता FIFA World Cup 2022 आज से शुरू हो रहा है. इस इवेंट में कुल 32 देशों ने हिस्सा लिया है. 20 नवंबर को शुरू हुआ यह इवेंट आने वाले 18 तारीख तक चलेगा. आज का जो यह गेम होने जा रहा है वह Qatar और Equador के बीच रात 09:30 बजे से शुरू होगी जानकारी के लिए बता दें साल 2002 के बाद यह दूसरा मेजर टूर्नामेंट है जिसकी अगवाई Asia में की जा रही है. अगर आप फुटबॉल लवर हैं और FIFA World Cup 2022 का आनंद घर बैठे अपने स्मार्टफोन पर भी उठाना चाहते हैं तो हम आपको कुछ ऐसे स्टेप्स बताने वाले हैं जिन्हें फॉलो करके आप अपने स्मार्टफोन पर भी ऑनलाइन इस गेम को खेल सकेंगे.

ओपनिंग सेरेमनी में ये सेलिब्रिटीज रहेंगे मौजूद

Qatar और Equador के बीच खेले जाने वाले इस गेम से 2 घंटे पहले ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा. इस ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत के-पॉप ग्रुप BTS के सबसे छोटे मेंबर Jungkook के परफॉरमेंस से होगा. केवल यही नहीं अमेरिका के प्रसिद्ध रैपर Lil Baby भी इस ओपनिंग सेरेमनी में हिस्सा लेंगे. जानकारी के लिए बता दें इस इवेंट के दौरान बॉलीवुड की फेमस डांसर Nora Fatehi भी स्टेज पर अपने डांस मूव्स से जलवा बिखेरने वाली है. Nora Fatehi FIFA World Cup 2022 एंथम ‘ Light The World’ में भी देखी जा चुकि है. इस ओपनिंग इवेंट के दौरान Black Eyed Peas और Dua Lipa भी स्टेज पर मौजूद रहेंगे.

स्मार्टफोन पर ऑनलाइन इस तरह से खेले यह गेम

घर बैठे अपने स्मार्टफोन पर इस गेम को ऑनलाइन खेलने के लिए सबसे पहले दो देशों के बीच होने वाले मैच को चुन लें. इसके बाद आपको स्मार्टफोन स्क्रीन पर एक नीली गेंद दिखाई देगी उसपर क्लिक कर दें. गेंद पर क्लिक करते ही आपके स्मार्टफोन पर एक विंडो ओपन हो जाएगा. यहां से आपको अपनी टीम चुन लेनी है. जब आप अपनी टीम चुन लेंगे उसके बाद यह गेम शुरू हो जाएगा. आपको गेम जीतने के लिए बस गेंद को गोल की तरह किक करके गोल स्कोर करना है. अगर गोल कीपर आपकी गेंद पकड़ लेता है तो आप गेम हार जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें