25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Google for India: गूगल के एन्युअल इवेंट में भारत के लिए क्या है खास?

Google for India 2021 इवेंट संपन्न हो गया है. इस कार्यक्रम में कई बड़े ऐलान किये गए. Google Pay से लेकर Google Classroom तक में नये फीचर्स जोड़े जाने की बात कही गई है. इसके साथ ही, Google Career Certificate की घोषणा भी की गई है. आइए जानें-

लाइव अपडेट

Google Pay में आयेगा हिंग्लिश लैंग्वेज सपोर्ट

Google Pay के वाइस प्रेसिडेंट ने बताया, गूगल पे ऐप से हर साल लगभग 15 बिलियन डिजिटल लेनदेन हो रहे हैं. गूगल की तरफ से जल्द ग्रुप पेमेंट फीचर का सपोर्ट दिया जाएगा. मतलब एक ग्रुप में कई लोगों पेमेंट कर सकेंगे. गूगल साल 2022 में गूगल पे में हिंग्लिश लैंग्वेज का सपोर्ट देगा. ऐसा करने वाला गूगल पहला यूपीआई पेमेंट प्लैटफॉर्म होगा.

Google कर रहा लोगों की मदद

Google की प्रोडक्ट मैनेजर नॉफर पलेड लेवी ने बताया, क्लाइमेट चेंज और मौसम के अपडेट को फास्ट पेस में पहुंचाने के लिए गूगल लगातार काम कर रहा है. लोगों को रियल टाइम इंफॉर्मेशन दी जा रही है. गूगल की तरफ से IMD अपडेट के अनुसार, फोन पर अलर्ट भेजा जा रहा है. बाढ़ से बचने के लिए सरकार के साथ मिलकर गूगल लोगों की मदद कर रहा है.

Google Classroom के नये फीचर्स

डिजिटल एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए गूगल क्लासरूम को नये फीचर्स से जोड़ा जा रहा है. इससे स्टूडेंट्स फ्री टाइम में या फिर इंटरनेट ऐक्सेस पाने पर स्टडी मैटेरियल डाउनलोड कर सकेंगे. गूगल सर्च में अब प्रैक्टिकल प्रॉब्लम फीचर का सपोर्ट दिया जाएगा. जिससे स्टूडेंट्स को अपने अपने प्रॉब्लम को गूगल पर आसानी से सर्च किया जा सकेगा.

Google की नयी मुहिम

Google की तरफ से एक नयी मुहिम शुरू की गयी है, जिससे यूजर्स लोकल लैग्वेंज में सर्च रिजल्ट पा सकेंगे. इसका मतलब कि यूजर्स हिंदी कीवर्ड में अपने सर्च रिजल्ट को सर्च कर सकेंगे. Google का मानना है कि इससे ऑनलाइन एजुकेशन को समर्थन मिलेगा.

Digital India में Google का योगदान

गूगल के इवेंट में केंद्रीय राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि गूगल भारत की डिजिटल इंडिया मुहिम में काफी योगदान रहा है. उम्मीद है कि डिजिटल मैन्युफैक्चिरिंग में भारत दुनिया में लीडिंग देश बनकर सामने आयेगा. लॉकडाउन के दौरान डिजिटल इंडिया ने कई तरह से हमारी मदद की है और इसमें गूगल का योगदान सराहनीय है.

Google Career Certificate

Google ने Google Career Certificate शुरू करने की घोषणा की है, इसके तहत IT Support, Data management जैसे कोर्स को सीखा जा सकेगा. इसके लिए Google की तरफ से स्कॉलरशिप का ऐलान किया गया है, जिसका फायदा अगले दो साल में लगभग 1 लाख युवाओं को मिलेगा.

Google Jio की साझेदारी

Google ने JioPhone नेक्स्ट स्मार्टफोन लाने के लिए Jio के साथ साझेदारी की है और एक नया OS डिजाइन करने में मदद की है. इसके साथ ही, टेक दिग्गज का टारगेट मुकेश अंबानी समर्थित Jio के सहयोग से भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रवेश करना है.

Google से बड़ी घोषणाओं की उम्मीद

गूगल के इस इवेंट में बड़ी घोषणाओं की उम्मीद है. कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि इस बारके इवेंट में कई प्रोडक्ट अपडेट्स और ज्यादा टेक्नोलॉजी इनोवेशन्स देखने को मिलेंगे. इस इवेंट में केंद्रीय मंत्री धमेंद्र प्रधान और राजीव चंद्रशेखर शामिल होनेवाले हैं.

Google तब से अब तक

गूगल फॉर इंडिया इवेंट की शुरुआत साल 2015 से की गई थी. तब से लेकर अब इस इवेंट में कई बड़ी घोषणाएं की गईं हैं. इस बीच गूगल ने लेंस, ट्रांसलेट के लिए लोकल लैंग्वेज सपोर्ट, अपने पेमेंट प्लैटफॉर्म तेज (गूगल पे) ऐड किया है.

Google for India LIVE Streaming

गूगल फॉर इंडिया इवेंट के सातवें एडिशन की लाइव स्ट्रीमिंग जारी है. इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग गूगल इंडिया के YouTube चैनल और ट्विटर पर गूगल इंडिया के ऑफिशियल हैंडल पर की जा रही है. यह इवेंट लगभग 90 से 120 मिनट तक चल सकता है.

Google New Features

अमेरिकन मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी 'गूगल' ने इतने सालों में 'लेंस', 'ट्रांसलेट' के लिए 'लोकल लैंग्वेज सपोर्ट' जैसे कई फीचर्स पेश किये हैं. साथ ही, अपना पेमेंट प्लैटफॉर्म 'तेज' लॉन्च किया है, जिसे बाद में 'गूगल पे' का नाम दिया गया. इसने भारतीय यूजर्स के लिए स्थानीय बोलियों को समझने के लिए 'गूगल असिस्टेंट' को भी रिवाइज किया है.

Google For India Event 2021

दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल 18 नवंबर यानी आज भारत में अपने एनुअल इवेंट गूगल फॉर इंडिया का आयोजन कर रहा है. आज का यह इवेंट इस एनुअल इवेंट का सातवां एडिशन है. इवेंट के दौरान कंपनी हर साल अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में भारत को ध्यान में रखकर फीचर्स पेश करती है. बता दें कि पहले यह इवेंट फिजिकली होता था, लेकिन कोरोना के बाद इसका आयोजन वर्चुअली हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें