14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Google I/O 2021: सबसे पहले इन स्मार्टफोन्स को मिलेगा Android 12, जानें इसके फीचर्स

Google I/O 2021 सम्मेलन में गूगल ने Android 12 का पब्लिक बीटा वर्जन रिलीज कर दिया है. एंड्रॉयड 12 का बीटा वर्जन फिलहाल कुछ यूजर्स के लिए है और इसका स्टेबल वर्जन इस साल के अंत तक जारी किया जाएगा. Android 12 के साथ नया इंटरफेस मिलेगा, जो Material You डिजाइन लैंग्वेज पर आधारित है. Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम के लेटेस्ट वर्जन में प्राइवेसी पर ज्यादा ध्यान दिया गया है. आइए जानते हैं उन डिवाइस के बारे में, जिनमें Pixel फोन के अलावा Android 12 पब्लिक बीटा इंस्टॉल कर सकते हैं.

Google I/O 2021 सम्मेलन में गूगल ने Android 12 का पब्लिक बीटा वर्जन रिलीज कर दिया है. एंड्रॉयड 12 का बीटा वर्जन फिलहाल कुछ यूजर्स के लिए है और इसका स्टेबल वर्जन इस साल के अंत तक जारी किया जाएगा.

Android 12 के साथ नया इंटरफेस मिलेगा, जो Material You डिजाइन लैंग्वेज पर आधारित है. Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम के लेटेस्ट वर्जन में प्राइवेसी पर ज्यादा ध्यान दिया गया है. आइए जानते हैं उन डिवाइस के बारे में, जिनमें Pixel फोन के अलावा Android 12 पब्लिक बीटा इंस्टॉल कर सकते हैं.

Android 12 अपने फोन में कैसे करें इंस्टॉल?

Android 12 Beta 1 वर्जन को आप फिलहाल Google Pixel 3 XL, Pixel 3A XL, Pixel 3A, Pixel 3, Pixel 4, Pixel 4A, Pixel 4 XL, Pixel 4A 5G और Pixel 5 में डाउनलोड किया जा सकता है. अगर आपके पास इनमें से कोई भी फोन है, तो आप Android 12 की वेबसाइट पर विजिट कर आप बीटा वर्जन डाउनलोड कर सकते हैं.

वैसे इसके लिए एनरॉल होना जरूरी है. एनरॉल होने के बाद आपके फोन पर एंड्रॉयड 12 का बीटा वर्जन उपलब्ध हो जाएगा, उसके बाद आप फोन की सेटिंग में जाकर अपडेट को डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आप Settings > System > System Update > Check for update को फॉलो कर सकते हैं.

Also Read: Google News Showcase भारत में लॉन्च, जानें क्या हैं इसके फायदे और जरूरत

Pixel के साथ इन फोन को भी मिलेगा Android 12 अपडेट

अगर आपके पास पिक्सल फोन नहीं है, तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है. गूगल ने कुछ थर्ड पार्टी स्मार्टफोन के लिए भी Android 12 का बीटा वर्जन रिलीज करने का ऐलान किया है.

गूगल की घोषणा के अनुसार, Mi 11, Mi 11 Ultra, Mi 11i, Mi 11X Pro, Realme GT, OnePlus 9, OnePlus 9 Pro, Asus ZenFone 8, Oppo Find X3 Pro, iQoo 7 Legend, Tecno Camon 17, TCL 20 Pro 5G और ZTE Axon 30 Ultra 5G के लिए भी एंड्रॉयड 12 का बीटा वर्जन उपलब्ध होगा.

Android 12 में क्या है खास?

Android 12 में गूगल ने कस्टमाइजेशन पर पूरा ध्यान रखा है. एंड्रॉयड 12 के अपडेट के बाद आप इंटरफेस का कलर मनमुताबिक कर सकते हैं. नये विजेट में भी आप अपने हिसाब से कई तरह के बदलाव कर सकते हैं. इस सेटिंग को अप्लाई करने के बाद इसका असर आपको नोटिफिकेशन शेड्स, लॉक स्क्रीन, वॉल्यूम कंट्रोल और विजेट पर भी देखने को मिलेगा.

Android 12 आपके फोन को ऑप्टिमाइज भी करेगा, जिससे आपके फोन की बैटरी लाइफ बढ़ जाएगी. क्विक सेटिंग में अब गूगल और होम कंट्रोल को भी रखा जा सकता है. एंड्रॉयड 12 के साथ किसी भी फोन में पावर बटन को दबाकर गूगल असिस्टेंट को एक्टिव किया जा सकेगा.

Also Read: Google Play Store पर मौजूद ऐप्स को देनी होगी यूजर्स के डेटा की पूरी जानकारी, इसमें फायदा आपका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें