14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Google लाया नया Nearby Share फीचर, अब फाइल शेयरिंग के लिए ऐप की जरूरत नहीं

google nearby sharing android, google nearby share, google file sharing app, google file share, google, file sharing app, apple airdrop, android, nearby share, pixel, samsung: गूगल Google ने एंड्रॉयड डिवाइसेस के लिए नियरबाई शेयर Nearby Share फीचर को लॉन्च कर दिया है. गूगल का यह फीचर ऐपल के एयरड्रॉप AirDrop की तरह काम करता है. इसके जरिये एक एंड्रॉयड डिवाइस से पास वाली दूसरी एंड्रॉयड डिवाइस को तेजी से फाइल शेयर की जा सकेगी.

Google Nearby Share, New Feature: गूगल Google ने एंड्रॉयड डिवाइसेस के लिए नियरबाई शेयर Nearby Share फीचर को लॉन्च कर दिया है. गूगल का यह फीचर ऐपल के एयरड्रॉप AirDrop की तरह काम करता है. इसके जरिये एक एंड्रॉयड डिवाइस से पास वाली दूसरी एंड्रॉयड डिवाइस को तेजी से फाइल शेयर की जा सकेगी.

गूगल की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार, यह एक इनबिल्ट फीचर होगा जो एंड्रॉयड 6.0 से ऊपर के वर्जन वाले डिवाइस पर काम करेगा. शुरुआत में यह चुनिंदा गूगल पिक्सल और सैमसंग डिवाइस के लिए उपलब्ध रहेगा. आने वाले दिनों में अन्य डिवाइस के लिए जारी किया जाएगा.

आपको बता दें कि आज की तारीख में एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के लिए फाइल-शेयरिंग ऐप्स की कोई कमी नहीं है. पॉपुलर ऐप शेयरइट Shareit के बैन होने के बाद इसी तरह के ढेरों इंडियन ऐप्स आ गए हैं. ऐसे में सवाल है कि गूगल का Nearby Share किस तरह अलग होगा.

Also Read: Google Pixel 4a स्‍मार्टफोन की भारत में लॉन्चिंग जल्द, नहीं आयेगा 5G वेरिएंट

बता दें कि यह एक इनबिल्ट फीचर होगा, यानी इसका कोई ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी. इसके जरिये आप फाइल्स, फोटोज, वीडियोज और लिंक्स आदि शेयर कर सकते हैं. खास बात होगी कि यह किसी एक ब्रैंड के स्मार्टफोन पर नहीं, बल्कि सभी एंड्रॉयड डिवाइस पर काम करेगा.

Google Nearby Share की सबसे खास बात यह है कि गूगल ने इसके लिए यूजर की प्राइवेसी का खास ख्याल रखा है. जब भी आप किसी डिवाइस के साथ फाइल शेयर करेंगे, तो सेंडर और रिसीवर दोनों की जानकारी पूरी तरह एनक्रिप्टेड होगी. आप यह भी तय कर सकते हैं कि किस डिवाइस को आप दिखाई दें. आप चाहें तो एक सीमित रेंज में मौजूद सभी डिवाइसेस को दिखाई दे सकते हैं या फिर खुद को हाइड भी कर सकेंगे.

गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट में जानकारी दी है कि आप अज्ञात रूप से भी फाइल भेज सकते हैं और फाइल को प्राप्त भी कर सकते हैं. इसका मतलब यह है कि आपको किसी व्यक्ति के साथ एक बार फाइल शेयर करने के लिए उसका कॉन्टैक्ट सेव करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

Also Read: Google Phone App को मिलेगा वेरिफाइड कॉल्स फीचर, आपको होगा यह फायदा…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें