Google Maps अपने उपयोगकर्ताओं के लिए एक बेहतरीन अपडेट पर काम कर रहा है. यह उपयोगकर्ताओं को ट्रिप के दौरान काफी मददगार साबित होगा.
Google Maps | NHAI
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गूगल मैप ऐप पर अब आपको जानकारी मिलेगी कि किस सड़क पर टोल गेट है. साथ ही आपको टोल टैक्स के रूप में कितना रुपये का भुगतान करना होगा.
toll tax | NHAI
इससे उपयोगकर्ताओं को पहले ही पता चल जायेगा कि टोल गेट से गुजरना है, या नहीं. हालांकि, ये फीचर अभी शुरुआती चरण में है. यह कब तक उपलब्ध होगा, अभी स्पष्ट नहीं है.
toll tax | NHAI
फीचर को लेकर गूगल ने कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है. हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक, गूगल मैप्स प्रीव्यू प्रोग्राम मेंबर्स को सड़क, पुल के साथ-साथ टोल टैक्स की भी जानकारी देगा.
NHAI | NHAI
गूगल मैप्स प्रीव्यू प्रोग्राम मेंबर्स के सदस्य के मुताबिक, गूगल मैप्स रास्ते में आनेवाले सभी टोल टैक्स की सही जानकारी उपलब्ध कराता है. मार्ग का चयन करने से पहले उपयोगकर्ता पूरे मैप को देख सकेंगे.
toll tax | NHAI
गूगल अपने इस फीचर को लागू करने की योजना कैसे बना रहा है, रिपोर्ट्स में नहीं बताया गया है. यह फीचर सिर्फ अमेरिका में शुरू होगा या भारत में भी इस फीचर को लॉन्च करने की योजना है, रिपोर्ट्स में नहीं बताया गया है.
toll tax | NHAI