Google के पास हमारे हर सवाल का जवाब होता है. लेकिन गूगल पर कुछ सर्च करने से पहले हमें थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए, वरना मुश्किल में पड़ना तय है. अगर आप खुद को और अपना डेटा सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो भूलकर भी ये चीजें ऑनलाइन सर्च न करें.
Banking: ऑनलाइन बैंकिंग ने हमारी जिंदगी आसान बना दी है. इसस समय की बचत होती है. लेकिन कुछ फेक वेबसाइट्स अपना नाम बैंकों के नाम पर रख लेती हैं, जिससे बैंक का नाम सर्च करते ही, उनके जाल में फंसने का खतरा होता है.
Medicine: लोग थोड़ी सी भी तबीयत बिगड़ने पर गूगल पर दवाई ढूंढना गलत है. ऐसी गलती करने से आपकी जान भी जा सकती है. हमेशा बीमारी के लिए डॉक्टर की सलाह लें, न कि खुद Google पर दवाई ढूंढने लग जाएं.
Shopping: कई कंपनियां ब्रांडेड कपड़ों के नाम पर नकली कंपनी के कपड़ों पर भारी छूट देकर बेचती हैं. कई ग्राहक गूगल पर डिस्काउंट कूपन्स सर्च करते हैं. इन कूपन्स पर क्लिक करने से आपका पर्सनल डेटा भी चोरी हो सकता है.
Customer Care Number: गूगल पर ऑनलाइन कस्टमर केयर का नंबर सर्च करना खतरनाक है क्योंकि साइबर अपराधी नकली साइट बनाकर नकली नंबर और नकली ईमेल आईडी डाल देते हैं और आप उसमें फंस जाते हैं.
Govt Schemes: सरकारी साइट या स्कीम को गूगल सर्च करने के बजाय, बल्कि उसका यूआरएल डालकर ही साइट पर जाएं. सरकारी साइट्स अटैकर्स के लिए सॉफ्ट टारगेट होती हैं और इन्हें गूगल सर्च करने से उनके जाल में फंस सकते हैं.
Apps, Software, Stock Market, Investment, Social Media साइट्स को भी गूगल पर सर्च करना खतरनाक होता है. ऐसा करने से आप हैकर्स के टार्गेट पर आ सकते हैं. ऐसे में आपका पर्सनल डेटा भी चोरी हो सकता है. ध्यान रहे कि किसी नाम को सर्च करने से अच्छा है आप Google पर URLs को सर्च करें.