13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Google Play Store में जुड़ा नया Data Safety सेक्शन, आपको इससे क्या मिलेगा?

Google New Update: गूगल प्ले स्टोर के लिए आज से डेटा सेफ्टी फीचर रोल आउट हो गया है. इसमें अब प्ले स्टोर पर देखा जा सकेगा कि कौन का ऐप डेवलपर यूजर की कौन सी निजी जानकारियां जुटा रहा है.

Google Play Store add Data Safety section: गूगल प्ले स्टोर के लिए आज से डेटा सेफ्टी फीचर रोल आउट हो गया है. Apple के प्राइवेसी लेबल की तरह ही गूगल ने भी एंड्रॉयड डिवाइसेज के लिए यह डेटा सेफ्टी फीचर रिलीज किया है. इसमें अब प्ले स्टोर पर देखा जा सकेगा कि कौन का ऐप डेवलपर यूजर की कौन सी निजी जानकारियां जुटा रहा है.

डेटा कहीं थर्ड पार्टी के साथ शेयर तो नहीं किया जा रहा?

इंटरनेट दिग्गज गूगल ने यूजर्स से संबंधित डेटा इकट्ठा करने के मकसद के बारे में ऐप डेवलपरों से स्पष्टीकरण मांगने के साथ यह बताने को भी कहा है कि इसे (डेटा) कहीं तीसरे पक्ष, यानी थर्ड पार्टी के साथ शेयर तो नहीं किया जा रहा है.

20 जुलाई तक जानकारी देनी होगी

गूगल ने एक ब्लॉग में कहा कि यूजर्स को उसके ऐप प्लैटफॉर्म गूगल प्ले पर 27 अप्रैल से एक डेटा सेफ्टी सेक्शन देखने को मिलेगा. ऐप डेवलपरों को अपने-अपने ऐप के बारे में इस सेक्शन में जाकर डेटा कलेक्शन के बारे में 20 जुलाई तक जानकारी देनी होगी.

Also Read: Google New Policy: 11 मई से नहीं कर पायेंगे कॉल रिकॉर्ड, जानें पूरी डीटेल
फीडबैक के आधार पर यह पता चला है कि…

गूगल ने कहा कि ऐप बनाने वाले डेवलपरों एवं उनका इस्तेमाल करने वाले यूजर्स से मिले फीडबैक के आधार पर यह पता चला है कि अतिरिक्त संदर्भ के बगैर एक ऐप जितना डेटा एकत्र करता है उसे दर्शाना ही काफी नहीं है.

यूजर्स यह जानना चाहते हैं कि…

गूगल ने कहा कि यूजर्स यह जानना चाहते हैं कि ऐप डेवलपर उनके डेटा को किस मकसद से ले रहे हैं और क्या इस जानकारी को तीसरे पक्ष के साथ भी साझा किया जा रहा है? ऐप डेवलपरों से इस बारे में स्थिति स्पष्ट करने को कहा गया है.

सेफ्टी सेक्शन में ऐप डेवलपर बता सकते हैं कि…

गूगल के मुताबिक, इन चिंताओं एवं आशंकाओं को ध्यान में रखते हुए ही डेटा को लेकर सेफ्टी सेक्शन को तैयार किया गया है. इसमें ऐप डेवलपर यह स्पष्ट तौर पर बता सकते हैं कि किस तरह का आंकड़ा लिया जा रहा है और उसका किस मकसद से इस्तेमाल किया जा रहा है.

Data Safety सेक्शन डेवलपर के बारे में क्या बताएगा?

क्या डेवलपर डेटा कलेक्ट कर रहा है और किस उद्देश्य से?

क्या डेवलपर किसी थर्ड पार्टी के साथ डेटा शेयर कर रहा है?

ऐप की सिक्योरिटी प्रैक्टिसेज जैसे encryption के बारे में क्या पॉलिसी है?

क्या ऐप डेवलपर से यूजर्स डेटा को हटाने के लिए कह सकते हैं?

क्या डेवलपर ने global security standard के अनुसार अपनी सिक्योरिटी प्रैक्टिसेज को मान्य किया है?

क्या ऐप Play Store में चाइल्ड सेफ्टी के लिए Google Play की Families Policy काे फॉलो कर रहा है?

(इनपुट : भाषा)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें