39.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Google की सफाई- किसी थर्ड पार्टी के साथ ट्रांजैक्शन डेटा शेयर नहीं करता Google Pay

Google Pay, Digital Payment Solution, Data Privacy: गूगल ने कहा है कि गूगल पे भुगतान प्रवाह के बाहर किसी तीसरे पक्ष से ग्राहकों के लेनदेन के आंकड़ों को साझा नहीं करती है. इस तरह की खबरें आई थीं कि कंपनी ने दिल्ली उच्च न्यायालय में कहा है कि एनपीसीआई तथा भुगतान सेवाप्रदाता (पीएसपी) बैंकों की अनुमति से वह ग्राहकों के लेनदेन के आंकड़ों को तीसरी पक्ष के साथ साझा कर सकती है. इन खबरों के बाद गूगल ने यह स्पष्टीकरण दिया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Google Pay, Digital Payment Solution, Data Privacy: गूगल ने कहा है कि गूगल पे भुगतान प्रवाह के बाहर किसी तीसरे पक्ष से ग्राहकों के लेनदेन के आंकड़ों को साझा नहीं करती है. इस तरह की खबरें आई थीं कि कंपनी ने दिल्ली उच्च न्यायालय में कहा है कि एनपीसीआई तथा भुगतान सेवाप्रदाता (पीएसपी) बैंकों की अनुमति से वह ग्राहकों के लेनदेन के आंकड़ों को तीसरी पक्ष के साथ साझा कर सकती है. इन खबरों के बाद गूगल ने यह स्पष्टीकरण दिया है.

गूगल के एक प्रवक्ता ने कहा, गूगल द्वारा दिल्ली उच्च न्यायालय में दिये गए हलफनामे के बाद मीडिया में जो खबरें आई हैं, वे पूर्ण तथ्यों पर आधारित नहीं हैं. प्रवक्ता ने कहा कि गूगल पे भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपरीसीआई) द्वारा जारी एकीकृत भुगतान अंतरपृष्ठ (यूपीआई) प्रक्रियागत दिशानिर्देशों तथा अन्य कानूनों का पूरी तरह अनुपालन करती है. प्रवक्ता ने कहा, हम भुगतान प्रवाह के बाहर ग्राहकों के लेनदेन से संबंधित आंकड़े किसी तीसरे पक्ष से साझा नहीं करते हैं.

गूगल ने अपने हलफनामे में कहा है कि नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी किये गये यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) प्रक्रियात्मक दिशानिर्देशों के तहत जीपे जैसे ऐप को तीसरे पक्ष व समूह की कंपनियों के साथ ग्राहकों के लेनदेन का डेटा साझा करने की अनुमति है.

Also Read: Google Pay ने किया बड़ा बदलाव, अब पेमेंट करना हुआ और भी सुरक्षित

यह भी कहा गया कि जीपे केवल एनपीसीआई दिशानिर्देशों के अनुसार साधारण ग्राहक डेटा – जैसे नाम, पता, ईमेल आईडी और लेनदेन से संबंधित विवरणों को ही संग्रहित करता है. डेबिट कार्ड नंबर या यूपीआई पिन जैसे भुगतान के लिहाज से संवेदनशील डेटा का संग्रहण नहीं किया जाता है. एक ग्राहक के भुगतान के लिहाज से संवेदनशील डेटा को केवल पीएसपी बैंक के सर्वर पर ही संग्रहित किया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel