16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Google Play Pass भारत में लॉन्च, 99 रुपये की मेंबरशिप में मिलेंगी इतनी सुविधाएं

Google Play Pass की सदस्यता अगर आप भी पाना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए हर महीने 99 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, वार्षिक सदस्यता 889 रुपये में प्राप्त होगी. आइए जान लें इसके फायदे-

Google ने अपने यूजर्स के लिए Play Pass सर्विस को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है. Android फोन के लिए पेश इस सर्विस के जरिये यूजर्स 1,000 से अधिक गेम और ऐप्स का मजा ले सकेंगे. खास बात है कि यूजर्स की पसंद को ध्यान में रखते हुए इसमें पजल्स, जंगल एडवेंचर्स, वर्ड क्रिकेट बैटल 2 और माउंटेन वैली जैसे कई खास गेम्स मिलेंगे.

Google Play Pass के सब्सक्रिप्शन कीमत

गूगल प्ले पास के सब्सक्रिप्शन के लिए आपको प्रतिमाह 99 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, वार्षिक सदस्यता 889 रुपये में मिलेगी. Google Play Pass विज्ञापन या इन-ऐप खरीदारी के बिना 41 श्रेणियों में 1,000 से अधिक ऐप और गेम पेश करेगी. कंपनी का कहना है कि यूजर्स 109 रुपये में एक महीने का प्रीपेड सब्सक्रिप्शन भी ले सकते हैं. गूगल इस सर्विस को पांच अन्य लोगों के साथ शेयर करने की भी सुविधा देता है.

Also Read: Google Drive में मिल सकती है WhatsApp Backup के लिए लिमिटेड स्टोरेज

गूगल ने सोमवार को प्ले स्टोर में प्ले पास सेक्शन शुरू करने की घोषणा की, जिसमें एक निश्चित मासिक या वार्षिक शुल्क पर बिना विज्ञापन के 1,000 से अधिक ऐप और गेम की पेशकश की जाएगी तथा उनकी प्रीमियम सुविधाओं तक पहुंच दी जाएगी. प्ले पास संग्रह में गेम, पहेलियां या जंगल एडवेंचर्स, वर्ल्ड क्रिकेट बैटेल जैसे जैसे एक्शन गेम्स शामिल होंगे. इसके जरिये यूटर, यूनिट कन्वर्टर, ऑडियोलैब और फोटो स्टूडियो प्रो जैसे ऐप की पेशकश भी करेगा.

कंपनी ने एक बयान में कहा, प्ले पास 59 देशों के डेवलपर्स से 41 श्रेणियों में 1,000 से अधिक उच्च गुणवत्तापूर्ण और क्यूरेटेड संग्रह की पेशकश करेगा, जिसमें भारत के कई ऐप भी शामिल हैं. उपयोगकर्ता एक महीने के ट्रायल के साथ शुरुआत कर सकते हैं और 99 रुपये प्रतिमाह या 889 रुपये वार्षिक की सदस्यता ले सकते हैं. उपयोगकर्ता 109 रुपये में एक महीने की प्रीपेड सदस्यता का भी लाभ उठा सकते हैं. (इनपुट : भाषा)

Also Read: Google बदलने जा रहा है Gmail का लुक, यहां जानिए कैसा नजर आयेगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें