14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Google Play Store से हटाये गए Facebook डेटा चुरानेवाले ये 9 खतरनाक ऐप्स, तुरंत कर दें डिलीट

Google, Facebook, Apps, Play Store: गूगल ने अपने प्ले स्टोर से (Google Play Store) से 9 खतनाक ऐप्स को हटा दिया है. ऐसा दावा किया जा रहा था कि ये ऐप्स फेसबुक (Facebook) यूजर्स के लॉग-इन डीटेल्स (यूजरनेम और पासवर्ड) चोरी कर रहे थे. ये ऐप्स डेली यूज करने वाले यूटिलिटी ऐप्स के तौर पर प्ले स्टोर पर रजिस्टर थे.

Google, Facebook, Apps, Play Store: गूगल ने अपने प्ले स्टोर से (Google Play Store) से 9 खतनाक ऐप्स को हटा दिया है. ऐसा दावा किया जा रहा था कि ये ऐप्स फेसबुक (Facebook) यूजर्स के लॉग-इन डीटेल्स (यूजरनेम और पासवर्ड) चोरी कर रहे थे. ये ऐप्स डेली यूज करने वाले यूटिलिटी ऐप्स के तौर पर प्ले स्टोर पर रजिस्टर थे.

यूटिलिटी ऐप्स समझकर यूजर्स इन्हें डाउनलोड करते थे, और इसका फायदा साइबर क्रिमिनल्स उठा लेते थे. साइबर क्रिमिनल्स इन ऐप्स के जरिये यूजर के स्मार्टफोन से फेसबुक के लॉग-इन आईडी और पासवर्ड चोरी करते थे. एंटीवायरस सर्विस प्रोवाइडर Dr Web की रिपोर्ट के मुताबिक, ये 9 खतरनाक ऐप्स App Lock Manager, App Lock Keep, Processing Photo, Rubbish Cleaner, Horoscope Pi, Horoscope Daily, Lockit Master, Inwell Fitness और PIP Photo हैं.

Google Play Store ने इन खतरनाक ऐप्स को अपने प्लैटफॉर्म से हटा लिया है. अगर, आपके फोन में भी इनमें से कोई ऐप इंस्टॉल है, तो इन्हें अपने स्मार्टफोन से तुरंत अनइंस्टॉल कर लें. रिपोर्ट्स की मानें, तो ये 9 ऐप्स trojan मैलवेयर के साथ आते हैं. इन ऐप्स की वजह से यूजर को फेसबुक जैसा ही एक लॉग-इन पेज दिखता है. इन ऐप्स की वजह से JavaScript कमांड लोड होता है और यूजर के क्रेडेंशियल्स चोरी कर लिये जाते हैं. साथ ही, इनके जरिये अन्य निजी जानकारियों के लीक होने का भी खतरा है.

Also Read: Google Search Tips: गूगल पर ऐसे करेंगे सर्च, तो चुटिकयों में मिलेंगे बेस्ट रिजल्ट्स

बताते चलें कि एंड्रॉयड ऐप के साथ हमेशा सिक्योरिटी का खतरा बना रहता है. थर्ड पार्टी लॉगिन की सुविधा आने के बाद तो इसमें और बढ़ोतरी हुई है. आमतौर पर हम बिना सोचे-समझे अपने सोशल मीडिया अकाउंट से किसी ऐप में लॉगिन कर देते हैं, लेकिन यही ऐप डेटा चोरी भी करते हैं. कई बार कोई सिक्योरिटी एजेंसी इसका खुलासा कर देती है तो कई बार पता ही नहीं चलता. ऐसे में सतर्कता जरूरी है.

Also Read: OK GOOGLE बोलने से पहले पढ़ लें यह खबर और हो जाएं ALERT

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें