14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Google की पॉलिसी में हुआ बदलाव, यूजर्स स्मार्टफोन पर मिलेगा डिफॉल्ट सर्च इंजन चुनने का हक

गूगल ने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने पिछले हफ्ते ही कंपिटीशन कमीशन ऑफ इंडिया, CCI द्वारा उस पर लगाये गए करीब 1338 करोड़ रुपये के जुर्माने पर रोक से इनकार कर दिया था. CCI ने जुर्माना इसीलिए लगाया था क्योंकि गूगल एंड्रॉयड के बदले में मार्केट में कंपिटीशन के नियमों का उल्लंघन कर रहा था.

Google Android News : कोई भी नया एंड्रायड स्मार्टफोन खरीदने पर आप पाते हैं कि उसमें गूगल के कुछ ऐप्स पहले से ही इंस्टॉल रहते हैं. आप चाहकर भी इन्हें हटा नहीं सकते. गूगल अब तक मोबाइल बनानेवाली कंपनियों को इसी शर्त पर अपना एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम दे रहा था कि उन्हें हैंडसेट में उसके ऐप्स प्री-इंस्टॉल कर रखने होंगे. गूगल ने अब ऐलान किया है कि अब मोबाइल में गूगल के ऐप्स रखने जरूरी नहीं होंगे. यह मोबाइल कंपनियों की इच्छा पर निर्भर होगा कि वे गूगल के ऐप प्री-इंस्टॉल कर रखें या नहीं. आपको बता दें कि गूगल पर इन्हीं ऐप्स के जरिये विज्ञापन बाजार में एकाधिकार जमाने के आरोप हैं.

टेक कंपनी गूगल ने कहा है कि वह भारत में एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स को डिफॉल्ट यानी कुछ खोजने पर स्वत: खुलने वाले सर्च इंजन के चयन की अनुमति देगी. भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) के आदेश के खिलाफ अदालत से कोई राहत नहीं मिलने के बाद कंपनी ने यह कदम उठाया है.

Also Read: Google की बढ़ गईं मुश्किलें, भारत के बाद अब अमेरिका में भी चलेगा मुकदमा, लेकिन यहां मामला अलग है…

उच्चतम न्यायालय ने पिछले सप्ताह सीसीआई के आदेश पर रोक लगाने से मना कर दिया था. आदेश के तहत गूगल पर अपनी लोकप्रिय एंड्रॉयड परिचालन प्रणाली को लेकर दबदबे की स्थिति का दुरुपयोग करने के लिए 1,337.76 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया था.

देश में करीब 60 करोड़ स्मार्टफोन में से लगभग 97 प्रतिशत इसी प्रणाली पर चलती है. सीसीआई ने प्ले स्टोर नीतियों से जुड़े मामले में भी अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनी पर 936 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था.

गूगल ने एक ब्लॉग में लिखा है, हम भारत में स्थानीय कानून और नियमों को गंभीरता से पालन करने की प्रतिबद्धता दोहराते हैं. प्रतिस्पर्धा आयोग का एंड्रॉयड और प्ले स्टोर को लेकर हाल का जो निर्देश है, उससे भारत के लिए उल्लेखनीय बदलाव की जरूरत है. आज हमने सीसीआई को सूचित किया कि हम कैसे उनके निर्देशों का अनुपालन करेंगे.

इन बदलावों में मूल उपकरण विनिर्माताओं या स्मार्टफोन बनाने वालों को अपने उपकरणों पर पहले से इंस्टॉलेशन के लिए गूगल के अलग-अलग ऐप को लेकर लाइसेंस लेने की स्वतंत्रता शामिल है.

इसमें कहा गया है, एंड्रॉयड उपयोगकर्ता हमेशा से अपने उपकरणों को अपनी पसंद के अनुसार बदलाव करने में सक्षम रहे हैं. भारतीय उपभोक्ताओं को अपने डिफॉल्ट सर्च इंजन के चयन का विकल्प होगा. यह विकल्प जल्दी ही दिखाई देने वाली चॉइस स्क्रीन पर उपलब्ध होगा. जब उपयोगकर्ता भारत में नये एंड्रॉयड स्मार्टफोन या टैबलेट को सेट करेंगे, उन्हें यह विकल्प दिखेगा.

गूगल अपने एंड्रॉयड सिस्टम को लेकर स्मार्टफोन बनाने वालों को लाइसेंस देती है. इसमें उसके स्वयं के ऐप के पहले से लगाने की शर्त होती है. इस शर्त को प्रतिस्पर्धा-विरोधी माना जाता है. हालांकि, कंपनी का तर्क है कि इस तरह के समझौते एंड्रॉयड को मुक्त रखने में मदद करते हैं.

प्रतिस्पर्धा आयोग ने पिछले साल अक्टूबर में अपने आदेश में कहा था कि गूगल के प्ले स्टोर के लाइसेंस को गूगल सर्च सर्विसेज, क्रोम ब्राउजर, यूट्यूब या किसी अन्य गूगल एप्लिकेशन को पहले से इंस्टॉल करने की शर्त से नहीं जोड़ा जाएगा. आदेश में गूगल से गूगल मैप और यूट्यूब जैसे ऐप को हटाने की अनुमति देने को कहा गया था. फिलहाल इसे एंड्रॉयड फोन से नहीं हटाया जा सकता. ये फोन में पहले से ही इंस्टॉल होते हैं. गूगल ने कहा कि हम जरूरत के अनुसार एंड्रॉयड काे अपडेट कर रहे हैं. (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें