Google Gmail Update News: गूगल अपनी ईमेल सर्विस जीमेल के लिए एक बहुप्रतीक्षित अपडेट लाने जा रहा है. इस नये अपडेट को जल्द ही रोल आउट किया जाएगा. इस बपडेट के बाद से आपकी जीमेल में नया क्विक सेटिंग्स मैन्यू जुड़ जाएगा. इस फीचर के जरिये आप अपनी ईमेल के इनबॉक्स को बेहद आसान तरीके से कस्टमाइज कर सकेंगे.
जैसा कि आपको मालूम है, पहले इनबॉक्स की थीम को कस्टमाइज नहीं किया जा सकता था, लेकिन अपडेट के बाद आप इसे न केवल कस्टमाइज कर पाएंगे बल्कि उसकी सेटिंग भी आसानी से अपने मन मुताबिक बदल पाएंगे. बताया यह भी जा रहा है कि इस अपडेट के बाद इसमें जी सुइट जैसी सुविधाएं भी इसमें दी जाएंगी. साथ ही, पर्सनल अकाउंट की सुविधा भी यूजर्स को मिल सकती है.
Also Read: Gmail यूजर्स के लिए आया Multiple Signature Feature, जानें क्या है खास
गूगल के ब्लॉग पोस्ट के जरिये हम तक पहुंची जानकारी के तहत इस फीचर का इस्तेमाल करके आप अपनी जीमेल में एक नया डायलॉग बॉक्स बना सकेंगे. इसमें अलग-अलग प्रकार के इंटरफेस, इनबॉक्स टाइप्स और डिस्प्ले ऑप्शन आपको मिलने वाले हैं.
अब आप अपने मन मुताबिक इंटरफेस को बदल सकेंगे. अपने मन मुताबिक इनबॉक्स टाइप को बदल सकेंगे और प्ले ऑप्शन का चुनाव अपनी मर्जी के अनुसार कर सकेंगे. ब्लॉग में यह भी बताया गया है कि इस अपडेट के बाद यूजर्स रियल टाइम में इसका प्रिव्यू देख सकेंगे.
Also Read: Gmail के ये तीन नये फीचर्स Email भेजने और पाने का तरीका बनायेंगे आसान
एक और अच्छी बात यह है कि नये ऑप्शन आने के बाद भी ट्रेडिशनल फुल सेटिंग्स मेन्यु यूजर्स के लिए उपलब्ध रहेगा. इसके लिए यूजर्स को सी ऑल सेटिंग्स See all settings ऑप्शन पर क्लिक या टैप करना होगा.
इन नये इनबॉक्स सेटिंग्स में यूजर्स अब यह डिसाइड कर सकेंगे कि उनके इनबॉक्स में कितना टेक्स्ट और इंफॉर्मेशन दिखाई देगा. यूजर्स अपनी मर्जी से अलग-अलग तरह के इनबॉक्स को चुन सकेंगे. इसके अलावा, यूजर्स अपने मुताबिक रीडिंग पेन भी जोड़ सकेंगे.
Also Read: अब आपके Gmail अकाउंट की जासूसी नहीं कर पायेगा Google, 13 साल बाद बदली पॉलिसी
Posted By – Rajeev Kumar