14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gmail यूजर्स के लिए आया Multiple Signature Feature, जानें क्या है खास

Gmail Multiple Signature Feature: गूगल (Google) ने जीमेल (Gmail) यूजर्स के लिए मल्टीपल सिग्नेचर फीचर (multiple signature feature) को रोल आउट कर दिया है.

Gmail Multiple Signature Feature: गूगल (Google) ने जीमेल (Gmail) यूजर्स के लिए मल्टीपल सिग्नेचर फीचर (multiple signature feature) को रोल आउट कर दिया है. इसे फिलहाल रैपिड रिलीज्ड डोमेन्स (rapid released domains) के लिए रोल आउट किया गया है. 24 मार्च से इसे सभी डोमेन के लिए रोल आउट किया जाएगा.

G Suite और पर्सनल Gmail यूजर्स को अगले दो सप्ताह में ये फीचर उपलब्ध हो जाएंगे. Google ने अपने G Suite फोरम के जरिये इस अपडेट के रोल आउट होने के बारे में जानकारी दी है.

Google के फोरम के मुताबिक, मल्टीपल सिग्नेचर फीचर की मदद से आप हर सिचुएशन के हिसाब से सिग्नेचर सेट कर सकते हैं. इस फीचर का इस्तेमाल आप खास व्यक्ति को ई-मेल भेजने के लिए कर सकते हैं. जैसे, आप किसी प्रोफेशनल कम्युनिकेशन के लिए फॉर्मल सिग्नेचर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

वहीं, पर्सनल कम्युनिकेशन के लिए आप अलग तरह के सिग्नेचर का इस्तेमाल कर सकते हैं. यही नहीं, आप अपना सिग्नेचर अलग-अलग भाषओं में कस्टमाइज्ड भी कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें