12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

iPhone को लेकर Apple ने किया बड़ा ऐलान, Google ने उसकी फिरकी ले ली; देखें Video

Apple ने अपने सालाना इवेंट की तारीख का हाल ही में ऐलान किया है. इस इवेंट में iPhone 15 Series के लॉन्च की संभावना है. ऐसी चर्चा है कि आईफोन 15 सीरीज में यूएसबी-सी पोर्ट होगा. यह एक महत्वपूर्ण बदलाव है क्योंकि ऐपल ने पिछले कई सालों से अपने स्मार्टफोन में लाइटनिंग पोर्ट का इस्तेमाल किया है.

Google Vs Apple on iPhone 15 Series C-Port : स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों के बीच प्रतिद्वंद्विता एक आम बात है. ऐपल, गूगल और सैमसंग भी इस प्रतिद्वंद्विता में शामिल हैं. हाल ही में, गूगल ने एक ऐसा कदम उठाया जिसने दोनों कंपनियों के बीच प्रतिद्वंद्विता को और बढ़ा दिया है. दसअसल, ऐपल ने अपने सालाना इवेंट की तारीख का हाल ही में ऐलान किया है. इस इवेंट में आईफोन 15 सीरीज के लॉन्च की संभावना है. ऐसी चर्चा है कि आईफोन 15 सीरीज में यूएसबी-सी पोर्ट होगा. यह एक महत्वपूर्ण बदलाव है क्योंकि ऐपल ने पिछले कई सालों से अपने स्मार्टफोन में लाइटनिंग पोर्ट का इस्तेमाल किया है.

गूगल ने उड़ाया ऐपल के फैसले का मजाक

गूगल ने ऐपल के इस फैसले का मजाक उड़ाया है. उसने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें एक पिक्सल 8 यूएसबी-सी पोर्ट काे लेकर ऐपल के लेटेस्ट आईफोन का मजाक उड़ा रहा है. वीडियो में कहा गया है कि पिक्सल 8 पहले से ही यूएसबी-सी पोर्ट के साथ आता है. गूगल के इस कदम को स्मार्टफोन उद्योग में एक साहसिक कदम के रूप में देखा जा रहा है. यह दिखाता है कि गूगल प्रतिद्वंद्वी कंपनियों से डरने वाला नहीं है.

Also Read: iPhone 15: नये वाले आईफोन में क्या-क्या होगा नया? देखें पांच टॉप फीचर्स

नये फीचर्स और तकनीकों को लेकर प्रतिस्पर्धा

गूगल का यह कदम ऐपल के लिए एक चुनौती है. यह दिखाता है कि यूएसबी-सी पोर्ट एक लोकप्रिय विकल्प है और अन्य कंपनियां भी इसे अपना रही हैं. यह घटना स्मार्टफोन उद्योग में प्रतिस्पर्धा की तीव्रता को भी दर्शाती है. कंपनियां नये फीचर्स और तकनीकों को लेकर प्रतिस्पर्धा कर रही हैं. यह घटना स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं के लिए भी अच्छी है. इससे उन्हें बेहतर विकल्पों की सुविधा मिलती है.

ऐपल का सालाना इवेंट इस साल 12 सितंबर को

ऐपल ने 30 अगस्त को अपने सालाना इवेंट की तारीख का ऐलान किया. कंपनी का सालाना इवेंट इस साल 12 सितंबर को होगा, जिसमें लेटेस्ट आईफोन 15 के साथ ऐपल वॉच, एयर पॉडस प्रो के लॉन्च होने की संभावना है. अब गूगल भी कहां कम रहनेवाला था! कंपनी ने लगे हाथ अपने पिक्सल इवेंट की तारीख भी दुनिया को बता दी. गूगल आगामी 4 अक्टूबर को गूगल पिक्सल 8 सीरीज के स्मार्टफोन बाजार में उतारेगा. कंपनी ने पिक्सल 8 से जुड़े कई जरूरी फीचर्स भी हाथों-हाथ बता दिये.

Also Read: Apple iPhone 15 सीरीज स्मार्टफोन्स इस दिन होंगे लॉन्च, यहां पाएं पूरी जानकारी

आईफोन के नये संस्करण के साथ टाइप-सी पोर्ट दे सकता है ऐपल

गूगल बाबा यहीं नहीं रुके. उन्होंने नये आईफोन की लॉन्चिंग को लेकर सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर दिया और बड़े सलीके से ऐपल के मजे ले लिये. अफवाहों के बाजार में दरअसल इस बात की चर्चा जोरों पर है कि ऐपल अपने आईफोन के नये संस्करण के साथ टाइप-सी पोर्ट दे सकता है. इसका मतलब यह कि लाइटनिंग पोर्ट की विदाई हो सकती है. गूगल ने इसी बात को अपने वीडियो में हाईलाइट कर दिया. गूगल के अनुसार, जिस फीचर के लिए उसको पहली लॉन्चिंग पर वाहवाही मिली थी, उसको ऐपल अपने डिवाइस में लेकर आ रहा है.

एआई के माध्यम से कॉल अटेन्ड करने को लेकर भी ऐपल के मजे लिये

ऐपल की फिरकी लेना गूगल ने यहीं नहीं छोड़ा. गूगल ने अपने कुछ और फीचर्स जैसे पुराने फोटो को अनब्लर करने और एआई के माध्यम से कॉल अटेन्ड करने को लेकर भी ऐपल के मजे लिये. आगे क्या होगा? यह तो आनेवाले दिनों में ही पता चल ही जाएगा, लेकिन क्या पता इन सबके बीच में सैमसंग भी इस लड़ाई में एंट्री मार ले. क्योंकि ये तीनों कंपनियां एक दूसरे की फिरकी लेने का कोई मौका नहीं छोड़तीं.

Also Read: Google की मदद से बुक करें सस्ते फ्लाइट टिकट्स, जानें कैसे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें