21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ALERT! जासूसी करनेवाले इन ऐप्स को अपने फोन से तुरंत कर दें डिलीट, Google ने लिया बड़ा एक्शन

Google Delete Spyware Apps - यूजर्स का निजी डेटा गलत हाथों में जाने से बचाने के लिए गूगल ने इन ऐप्स को प्ले स्टोर से हटा दिया है. हम ऐसे ऐप्स के बारे में बताते हैं, जिन्हें सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया है. अगर आपके स्मार्टफोन में भी ये ऐप्स मौजूद हैं, तो इन्हें जल्द डिलीट करने की सलाह दी जाती है.

Google Play Store Deleted Apps: यूजर्स के फोन में घुसकर उनकी जासूसी के आरोप में गूगल ने प्ले स्टोर से लगभग 101 एंड्रॉयड ऐप्स को हटा दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इन ऐप्स को 42 करोड़ बार डाउनलोड किया जा चुका है. सिक्योरिटी रिसर्चर डॉक्टर वेब ने कुछ एंड्रॉयड ऐप्स में नया स्पाईवेयर का पता लगाया है. इनमें से कई ऐप्स ऐसे हैं, जो लोकप्रिय हैं और पहले से गूगल प्ले स्टोर पर भी मौजूद थे. यूजर्स का निजी डेटा गलत हाथों में जाने से बचाने के लिए गूगल ने इन ऐप्स को प्ले स्टोर से हटा दिया है. हम आपको ऐसे ऐप्स के बारे में बताते हैं, जिन्हें सबसे ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है. ऐसे में अगर आपके स्मार्टफोन में भी ये ऐप्स मौजूद हैं, तो इन्हें जल्द डिलीट करने की सलाह दी जाती है.

Cashzine : Earn Money Reward – प्ले स्टोर पर इस ऐप के 10,000,000 डाउनलोड्स हैं. यह ऐप यूजर्स को ऐप पर आर्टिकल्स और नोवेल्स पढ़कर सोने का सिक्का जीतने आ ऑफर देता है. इन सोने के सिक्कों को PayPal और GCash के माध्यम से कैश में कन्वर्ट कर सकते हैं.

Fizzo Novel : Reading Offline – प्ले स्टोर पर ऐप के 10,000,000 डाउनलोड हैं. यह ऐप ऑफलाइन पढ़े जाने लायक नॉवेल्स और कहानियों की विविध लाइब्रेरी प्रदान करता है.

Also Read: Google Lens से पता लगेगी त्वचा से जुड़ी बीमारी, ये रहा तरीका

Crazy Drop – क्रेजी ड्रॉप के प्ले स्टोर पर कुल 10,000,000 डाउनलोड हैं. यह एक ऐसा गेम है, जिसकी लत आसानी से लग जाती है. इस बोर्ड गेम में बहुत सारे पेग्स और हर्डल्स मौजूद हैं.

MVBit : MV Video Status Maker – यह वीडियो एडिटिंग ऐप कई एडिटिंग टूल प्रोवाइड करता है और इसके प्ले स्टोर पर 50,000,000 से अधिक डाउनलोड्स हैं.

VFly : Video Editor & Video Maker – 50,000,000 से ज्यादा बार डाउनलोड के साथ यह ऐप यूजर्स को अपने वीडियो एडिट करने और उनमें अलग-अलग स्पेशल इफेक्ट्स जोड़ने का ऑप्शन देता है.

Biugo : Video Maker & Video Editor – प्ले स्टोर पर लगभग 50,000,000 डाउनलोड वाला यह ऐप यूजर्स को मजेदार और मल्टी-थीम वाले वीडियो बनाने का ऑप्शन देता है. यूजर्स मैजिक टेम्प्लेट और एफेक्ट्स का उपयोग करके अपने वीडियो को एडिट भी कर सकते हैं.

Also Read: Google ने बढ़ा दी अपने कर्मचारियों की टेंशन, अटेंडेंस और परफॉर्मेंस पर भेजा ईमेल

Noizz : Video Editor with Music – गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप ने 100,000,000 डाउनलोड्स का आंकड़ा पार कर लिया है. यह ऐप कई तरह के एडिटिंग टूल्स और फीचर्स के साथ आता है. ऐप अपने एआई एल्गोरिदम के माध्यम से फिल्टर, एफेक्ट्स और म्यूजिक की पेशकश करता है.

Zapya : File Transfer Share – यह ऐप अलग-अलग प्लैटफॉर्म्स पर इजी फाइल ट्रांसफर की पेशकश करता है. 100,000,000 से अधिक डाउनलोड के साथ ऐप यूजर्स को किसी भी डिवाइस से फाइल ट्रांसफर करने का ऑप्शन देता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें