21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लैपटॉप, कंप्यूटर के आयात पर अंकुश लगाने का फैसला सरकार ने 31 अक्टूबर तक टाला, पढ़ें पूरी खबर

Laptop, Tablet, PC Import Ban News - सरकार ने लैपटॉप, कंप्यूटर और टैबलेट के आयात पर अंकुश लगाने के फैसले को 31 अक्टूबर तक टाल दिया है. ऐसे में इलेक्ट्रॉनिक कंपनियां तीन महीने तक लाइसेंस के बिना इन उपकरणों का आयात कर सकेंगी.

Laptop, Tablet, PC Import Ban News – सरकार ने लैपटॉप और कंप्यूटर कंपनियों को राहत देते हुए तीन महीने की छूट दी है. सरकार अब 1 नवंबर से लैपटॉप पर बैन का फैसला वापस लागू करने जा रही है. इससे कंपनियों को बड़ी राहत मिलेगी और उन्हें भारत में विनिर्माण के लिए पर्याप्त समय मिलेगा. इससे दामों में बढ़ोतरी नहीं होगी, जो कंप्यूटर और लैपटॉप की डिमांड में कमी होने से हो सकता था.

खबर है कि सरकार ने लैपटॉप, कंप्यूटर और टैबलेट के आयात पर अंकुश लगाने के फैसले को 31 अक्टूबर तक टाल दिया है. ऐसे में इलेक्ट्रॉनिक कंपनियां तीन महीने तक लाइसेंस के बिना इन उपकरणों का आयात कर सकेंगी. अब इन कंपनियों को एक नवंबर से लैपटॉप और कंप्यूटर का आयात करने के लिए सरकार से लाइसेंस लेना होगा.

Also Read: लैपटॉप, टैबलेट, कंप्यूटर और सर्वर के आयात पर केंद्र सरकार ने लगायी रोक, इन्हें मिली छूट

विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने एक आदेश में कहा कि तीन नवंबर को जारी अधिसूचना अब एक नवंबर से प्रभावी होगी. सरकार यह भी सुनिश्चित करेगी कि पहले से पारगमन में मौजूद खेप को मंगाने में कंपनियों को किसी तरह की असुविधा न हो. सरकार ने हाल ही में इन उपकरणों के आयात के लिए लाइसेंस को जरूरी कर दिया था. यह कदम उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा के लिहाज से इन उपकरणों के हार्डवेयर में मौजूद खामियों को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है.

आईटी मंत्रालय के सूत्रों ने पीटीआई-भाषा से कहा कि लाइसेंस के आधार पर आयात की मंजूरी देने से केंद्र सरकार इसपर नजर रख पाएगी कि भारत में किस देश में निर्मित लैपटॉप एवं टैबलेट आ रहे हैं. इससे सुरक्षा संबंधी चिंताओं का समाधान करने में मदद मिलेगी. साथ ही इस कदम से घरेलू विनिर्माण को भी बढ़ावा मिलेगा.

Also Read: Reliance Jio ने सभी सर्किल में 5जी नेटवर्क लगाया, टेस्टिंग के लिए तैयार

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें