14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Father’s Day 2023 Wishes Images Status: फादर्स डे पर लगाएं पिता के नाम का स्टेटस, महसूस कराएं उन्हें खास

Happy Fathers Day Wishes Quotes Whatsapp Instagram Status - बच्चे पिता के सामने अपनी भावनाओं को व्यक्त नहीं कर पाते, लेकिन मां के सामने कर लेते हैं. पिता की गंभीरता, उनकी सख्ती, अच्छा करने के लिए प्रेरित करना और गलत करने पर डांटना आदि इसके कारण हो सकते हैं. हर बच्चा यह समझे कि पिता को उनकी फिक्र है.

Happy Fathers Day 2023 Wishes Images Quotes Whatsapp Instagram Facebook Status : बच्चे अक्सर मां पर तो ढेर सारा प्यार लुटाते हैं लेकिन पापा से दिल की बात करने में हिचकिचाते हैं. मां के सामने खुलकर अपनी परवाह दिखाते हैं, लेकिन ‘आई लव यू पापा’ कहना कई बच्चों के लिए मुश्किल काम होता है. बच्चे पिता के सामने अपनी भावनाओं को व्यक्त नहीं कर पाते, लेकिन मां के सामने कर लेते हैं. पिता की गंभीरता, उनकी सख्ती, अच्छा करने के लिए प्रेरित करना और गलत करने पर डांट लगाना आदि इसके कारण हो सकते हैं. हर बच्चा यह समझे कि पिता को उनकी फिक्र होती है. उनकी सख्ती के पीछे आपको एक सुरक्षित और आरामदायक भविष्य देने की मंशा होती है. ऐसे में फादर्स डे पर पिता से दिल की बात कहें. पिता को खास महसूस कराने के लिए व्हाट्सऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर पिता के नाम का स्टेटस लगाएं. अपने डैड के लिए प्यार से भरे मैसेजेज से प्यार जाहिर करें. हम फादर्स डे पर यहां आपके लिए प्यार भरे संदेश दे रहे हैं, जिन्हें आप अपने स्टेटस में लगा सकते हैं.

Undefined
Happy father's day 2023 wishes images status: फादर्स डे पर लगाएं पिता के नाम का स्टेटस, महसूस कराएं उन्हें खास 4

मेरा साहस, मेरा सम्मान हैं पिता

मेरी ताकत, मेरी पहचान हैं पिता.

हैप्पी फादर्स डे

पापा मिले तो मिला प्यार, मेरे पापा मेरा संसार,

इतनी सी दुआ है मेरी इस बार, मेरे पापा को मिले खुशियां अपार.

हैप्पी फादर्स डे

Also Read: Father’s Day 2023: पापा के बड़े काम आयेंगे ये गैजेट्स, कर सकते हैं गिफ्ट
Undefined
Happy father's day 2023 wishes images status: फादर्स डे पर लगाएं पिता के नाम का स्टेटस, महसूस कराएं उन्हें खास 5

हजारों की भीड़ में भी पहचान लेते हैं

पापा कुछ कहे बिना ही सब जान लेते हैं.

हैप्पी फादर्स डे

दुनिया में बहुत संघर्ष है, ये मैंने बड़े हो कर जाना

जब बच्चा था, पापा ने हर मुश्किल में मेरा हाथ थामा.

हैप्पी फादर्स डे

Undefined
Happy father's day 2023 wishes images status: फादर्स डे पर लगाएं पिता के नाम का स्टेटस, महसूस कराएं उन्हें खास 6

पिता हारकर बाजी हमेशा मुस्कुराया,

शतरंज की उस जीत को मै अब समझ पाया.

हैप्पी फादर्स डे

बिना कहे, वह हर बात जान जाते हैं

वह पिता हैं, मेरी हर बात मान जाते हैं.

हैप्पी फादर्स डे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें