14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Independence Day 2023 : आजादी की सालगिरह पर लगाएं ये फेसबुक व्हाट्सऐप स्टेटस, दें बधाइयां

Happy Independence Day Facebook WhatsApp Status - 15 अगस्त हम भारतीयों के लिए गर्व का दिन है. लोग फेसबुक, व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर स्टेटस और रील्स लगाते हैं. हम आपके लिए लाये हैं राष्ट्रप्रेम से भरपूर खास संदेश, जिन्हें आप अपने परिजनों, दोस्तों संग शेयर कर सकते हैं -

Happy Independence Day 2023 Wishes Messages Quotes Images Whatsapp Facebook Status Instagram Reels : आज देशभर में स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. 15 अगस्त का दिन हम सभी भारतीयों के लिए गर्व का दिन है. जब हम अपने देश की आजादी, स्वतंत्रता और समृद्धि की दिशा में प्रतिबद्ध रहने का संकल्प लेते हैं. आइए हम सभी मिलकर एक महान भविष्य की दिशा में प्रगति करने का संकल्प लें और एक सशक्त, समृद्ध भारत की दिशा में कदम बढ़ाएं. इस दिन स्वतंत्रता दिवस पर लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं. लोग फेसबुक, व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर स्टेटस और रील्स लगाते हैं. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आये हैं राष्ट्रप्रेम से भरपूर कुछ खास संदेश, जिन्हें आप भी अपने परिजनों, दोस्तों और जानने वालों के साथ शेयर कर सकते हैं –

Undefined
Independence day 2023 : आजादी की सालगिरह पर लगाएं ये फेसबुक व्हाट्सऐप स्टेटस, दें बधाइयां 16

Happy Independence Day 2023 : खंडित भारत को पुनः अखंड बनाएंगे…

दिन दूर नहीं खंडित भारत को

पुनः अखंड बनाएंगे,

गिलगित से गारो पर्वत तक

आजादी पर्व मनाएंगे,

उस स्वर्ण दिवस के लिए आज से

कमर कसें बलिदान करें

जो पाया उसमें खो न जाएं,

जो खोया उसका ध्यान करें.

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Also Read: Google Doodle Today: गूगल मना रहा आजादी का जश्न, Independence Day पर बनाया यह स्पेशल डूडल
Undefined
Independence day 2023 : आजादी की सालगिरह पर लगाएं ये फेसबुक व्हाट्सऐप स्टेटस, दें बधाइयां 17

Happy Independence Day 2023: स्वतंत्रता सेनानियों का जब नाम लेते हैं…

सभी स्वतंत्रता सेनानियों को…

स्वतंत्रता सेनानियों का जब नाम लेते हैं,

भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु सबसे पहले आते हैं.

भारत माता के लिए दे दी अपनी जान,

सभी स्वतंत्रता सेनानियों को हम करते हैं प्रणाम.

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Undefined
Independence day 2023 : आजादी की सालगिरह पर लगाएं ये फेसबुक व्हाट्सऐप स्टेटस, दें बधाइयां 18

Happy Independence Day 2023: वतन पर जो फिदा होगा, अमर वो हर नौजवान होगा…

वतन पर जो फिदा होगा,

अमर वो हर नौजवान होगा,

रहेगी जब तक दुनिया ये,

अफसाना उसका बयां होगा.

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Also Read: Har Ghar Tiranga 2023: तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी कहां और कैसे करें अपलोड ? यहां जानें
Undefined
Independence day 2023 : आजादी की सालगिरह पर लगाएं ये फेसबुक व्हाट्सऐप स्टेटस, दें बधाइयां 19

Happy Independence Day 2023: कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना…

कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,

कभी तपती धूप में जलकर देख लेना,

कैसे होती है हिफाजत मुल्क की,

कभी सरहद पर खड़े जवानों को जाकर देख लेना.

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Undefined
Independence day 2023 : आजादी की सालगिरह पर लगाएं ये फेसबुक व्हाट्सऐप स्टेटस, दें बधाइयां 20

Happy Independence Day 2023: कभी वतन को मेहबूब बना कर देखो…

कभी वतन को मेहबूब बना कर देखो,

तुझ पर मरेगा हर कोई…

इश्क तो करता है हर कोई,

मेहबूब पर मरता है हर कोई,

कभी वतन को मेहबूब बना कर देखो,

तुझ पर मरेगा हर कोई

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Also Read: Happy Independence Day: तकनीक में तय किया शून्य से शिखर का सफर
Undefined
Independence day 2023 : आजादी की सालगिरह पर लगाएं ये फेसबुक व्हाट्सऐप स्टेटस, दें बधाइयां 21

Happy Independence Day 2023: लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमां पर…

लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमां पर,

भारत का नाम होगा सब की जुबान पर,

ले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जान,

कोई जो उठाएगा आंख हमारे हिंदुस्तान पर.

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Undefined
Independence day 2023 : आजादी की सालगिरह पर लगाएं ये फेसबुक व्हाट्सऐप स्टेटस, दें बधाइयां 22

Happy Independence Day 2023: वीरों के बलिदान की भूमि है भारत…

वीरों के बलिदान की भूमि है भारत

वीरों के बलिदान की कहानी है ये

मां के कुर्बान लालों की निशानी है ये

यूं लड़-लड़ कर इसे तबाह ना करना

देश को धर्म के नाम पर नीलाम ना करना.

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Also Read: Har Ghar Tiranga: पीएम मोदी ने बदली अपनी सोशल मीडिया डीपी, लोगों से भी ऐसा करने की अपील
Undefined
Independence day 2023 : आजादी की सालगिरह पर लगाएं ये फेसबुक व्हाट्सऐप स्टेटस, दें बधाइयां 23

Happy Independence Day 2023: आजादी की कभी शाम…

आजादी की कभी शाम ना होने देंगे

शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे

बची है लहू की एक बूंद भी रगों में

तब तक भारत माता का आंचल नीलाम ना होने देंगे

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Undefined
Independence day 2023 : आजादी की सालगिरह पर लगाएं ये फेसबुक व्हाट्सऐप स्टेटस, दें बधाइयां 24

Happy Independence Day 2023: कांटों में भी फूल खिलाएं…

कांटों में भी फूल खिलाएं

इस धरती को स्वर्ग बनाएं

आओ, सब को गले लगाएं

हम स्वतंत्रता का पर्व मनाएं.

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Also Read: Har Ghar Tiranga : डाक विभाग आपके घर पहुंचाएगा तिरंगा, ऐसे करें ऑनलाइन बुकिंग
Undefined
Independence day 2023 : आजादी की सालगिरह पर लगाएं ये फेसबुक व्हाट्सऐप स्टेटस, दें बधाइयां 25

Happy Independence Day 2023 : तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना…

ये बात हवाओं को बताये रखना

रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना

लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की

ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना.

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Undefined
Independence day 2023 : आजादी की सालगिरह पर लगाएं ये फेसबुक व्हाट्सऐप स्टेटस, दें बधाइयां 26

Happy Independence Day 2023 : तिरंगा हो कफन बस यही अरमान रखता हूं…

मैं भारत का हर दम सम्मान करता हूं

यहां की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूं

मुझे चिंता नहीं स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की

तिरंगा हो कफन बस यही अरमान रखता हूं

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Undefined
Independence day 2023 : आजादी की सालगिरह पर लगाएं ये फेसबुक व्हाट्सऐप स्टेटस, दें बधाइयां 27

Happy Independence Day 2023: सबसे ऊंची तेरी शान…

भारत माता तेरी गाथा,

सबसे ऊंची तेरी शान,

तेरे आगे शीश झुकाएं,

दें तुझको सब सम्मान

भारत माता की जय.

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Undefined
Independence day 2023 : आजादी की सालगिरह पर लगाएं ये फेसबुक व्हाट्सऐप स्टेटस, दें बधाइयां 28

Happy Independence Day 2023 : मेरे वतन जैसी ना जमीं…

मैंने ढूंढा बहुत वो जहाँ ना मिला,

मेरे वतन जैसी ना जमीं,

ना कोई आसमां मिला.

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Undefined
Independence day 2023 : आजादी की सालगिरह पर लगाएं ये फेसबुक व्हाट्सऐप स्टेटस, दें बधाइयां 29

Happy Independence Day 2023 : कांटों में भी फूल खिलाएं…

कांटों में भी फूल खिलाएं

इस धरती को स्वर्ग बनाएं

आओ सबको गले से लगाएं

हम स्वतंत्रता का पर्व मनाएं.

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Undefined
Independence day 2023 : आजादी की सालगिरह पर लगाएं ये फेसबुक व्हाट्सऐप स्टेटस, दें बधाइयां 30

Happy Independence Day 2023 : फिर से वो नजारा याद कर लें…

चलो फिर से वो नजारा याद कर लें

शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला, वो याद कर लें

जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर

बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें