18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Har Ghar Tiranga: भारतीय डाक ने बना डाला नया रिकॉर्ड, 10 दिन में बेच डाले 1 करोड़ से अधिक राष्ट्रीय ध्वज

देश के तमाम डाकघरों में राष्ट्रीय ध्वज काउंटर से बेचा जा रहा है. इसके साथ ही ई-पोस्टऑफिस पोर्टल के जरिये ऑनलाइन भी राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री की जा रही है.

Har Ghar Tiranga India Post, Independence Day 2022: भारत सरकार के ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को सफल बनाने में देशभर के 1.55 लाख डाकघरों (Department of Posts) ने बड़ा योगदान दिया है. इस क्रम में भारतीय डाकघरों ने बीते 10 दिनों में 1 करोड़ से अधिक राष्ट्रीय ध्वज बेचे हैं. भारतीय डाक विभाग में 25 रुपये की दर पर राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री की जा रही है. बता दें कि डाक विभाग ने ये 1 करोड़ नेशनल फ्लैग डाकघरों के साथ-साथ ऑनलाइन माध्यम से बेचे हैं.

पीएम मोदी की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अपने मासिक रेडियो शो ‘मन की बात’ में उल्लेख किया था कि भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ का उत्सव मनाने के लिए ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ (Azadi Ka Amrit Mahotsav) कार्यक्रम के तहत, एक विशेष अभियान ‘हर घर तिरंगा’ (Har Ghar Tiranga) 13 अगस्त और 15 अगस्त के बीच आयोजित किया जा रहा है. इस अभियान के दौरान उन्होंने लोगों से अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने का आग्रह किया था.

Also Read: Har Ghar Tiranga: भारतीय डाक आपके घर तक मुफ्त में पहुंचाएगा तिरंगा, ऐसे ऑर्डर करें ऑनलाइन डाकघरों में कैसे हो रही है तिरंगे की बिक्री ?

देश के तमाम डाकघरों में राष्ट्रीय ध्वज काउंटर से बेचा जा रहा है. इसके साथ ही ई-पोस्टऑफिस पोर्टल के जरिये ऑनलाइन भी राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री की जा रही है. डाक विभाग पूरे देश में किसी भी पते पर बिना किसी डिलीवरी चार्ज के राष्ट्रीय ध्वज पहुंचा रहा है. 20 इंच लंबे और 30 इंच चौड़े भारतीय राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री डाकघरों में सिर्फ 25 रुपये में खरीदा जा सकता है. आपको बता दें कि राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री को जीएसटी से मुक्त रखा गया है.

हर घर तिरंगा अभियान के लिए देशभर में लाखों कर्मचारी एक्टिव

‘हर घर तिरंगा’ अभियान को सफल बनाने के लिए पूरे देश के शहरों, गांवों और कस्बों में डाक विभाग के लगभग सवा चार लाख कर्मचारी लगातार जुटे हुए हैं. अभियान को सफल बनाने के लिए इस सप्ताह रविवार की छुट्टी के दिन भी डाक कर्मचारी काम करेंगे. हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए भारतीय डाक विभाग चौपाल सभा, प्रभात फेरी और बाइक रैली के जरिये भी प्रचार कर रहा है. इसके साथ ही भारतीय डाक विभाग सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म के जरिये भी हर घर तिरंगा अभियान के संदेश को प्रचारित करने में जुटा है.

15 अगस्त तक खरीद सकते हैं राष्ट्रध्वज

डाकघरों के जरिये आप 15 अगस्त 2022 तक राष्ट्रीय ध्वज खरीद सकते हैं. देश के नागरिक अपने नजदीकी डाकघरों में जाकर या ईपोस्ट ऑफिस के ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर अपना राष्ट्रीय ध्वज प्राप्त कर सकते हैं और हर घर तिरंगा अभियान का हिस्सा बन सकते हैं. डाक विभाग ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है- ऑनलाइन बिक्री के लिए, विभाग ने देश भर में किसी भी पते पर मुफ्त डोरस्टेप डिलीवरी प्रदान कर रही है. नागरिकों द्वारा 1.75 लाख से अधिक झंडे ऑनलाइन खरीदे गए हैं.

हर घर तिरंगा अभियान क्या है?

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों को बताया है कि लोगों को अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए ‘हर घर तिरंगा’ अभियान शुरू किया गया है. इस कदम का उद्देश्य लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जागृत करना और राष्ट्र निर्माण के लिए अथक प्रयास करने वालों के योगदान को याद करना है. डाक विभाग ने कहा कि देशभर में लगभग सवा चार लाख दृढ़ डाक कर्मचारियों ने शहरों, कस्बों और गांवों में, वामपंथी उग्रवाद प्रभावित जिलों में, सीमावर्ती इलाकों में और पहाड़ी और दुर्गम क्षेत्रों में हर घर तिरंगा अभियान का प्रचार उत्साहपूर्ण ढंग से किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें