24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Har Ghar Tiranga: पीएम मोदी ने बदली अपनी सोशल मीडिया डीपी, लोगों से भी ऐसा करने की अपील

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, हर घर तिरंगा आंदोलन की भावना के साथ आइए हम अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की डीपी को बदलें और इस अनूठे प्रयास को समर्थन दें जो हमारे प्यारे देश और हमारे बीच के बंधन को गहरा करेगा.

PM Modi Har Ghar Tiranga DP Appeal : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को लोगों से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत अपने सोशल मीडिया अकाउंट की डिस्प्ले पिक्चर (डीपी) में तिरंगे की तस्वीर लगाने का आग्रह किया. मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की डीपी में भी राष्ट्रीय ध्वज की तस्वीर लगायी है. प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को लोगों से 13 से 15 अगस्त के बीच ‘हर घर तिरंगा’ आंदोलन में हिस्सा लेने का आह्वान किया था.

पीएम मोदी ने की अपील

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, हर घर तिरंगा आंदोलन की भावना के साथ आइए हम अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की डीपी को बदलें और इस अनूठे प्रयास को समर्थन दें जो हमारे प्यारे देश और हमारे बीच के बंधन को गहरा करेगा. प्रधानमंत्री ने लोगों से आग्रह किया है कि वे ‘हर घर तिरंगा’ वेबसाइट पर राष्ट्रीय ध्वज के साथ अपनी तस्वीरें अपलोड करें.

दिखने लगा असर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आग्रह का असर दिखने लगा है. लोग अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की डीपी बदलते नजर आ रहे हैं. हर सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पीएम की अपील का असर नजर आ रहा है. इधर संस्कृति मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया है कि ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत डाकघरों में बिक्री के लिए लगभग 2.5 करोड़ राष्ट्रीय ध्वज भेजे गए हैं.

Also Read: Har Ghar Tiranga : आपके घर तिरंगा पहुंचाएगा डाक विभाग, ऐसे करें ऑनलाइन बुकिंग

बढ़ रही जनभागीदारी

जनभागीदारी बढ़ने के साथ यह अभियान ‘जन आंदोलन’ बन गया है. केंद्रीय संस्कृति सचिव गोविंद मोहन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस अभियान को लेकर अभी देश में काफी उत्साह है, जिसे पिछले साल पहली बार शुरू होने पर जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी.

‘हर घर तिरंगा’ अभियान

केंद्रीय संस्कृति सचिव ने कहा कि 13 से 15 अगस्त तक सार्वजनिक स्थानों, स्कूलों और कॉलेजों में बड़े कार्यक्रमों के साथ-साथ ‘प्रभात फेरी’ और ‘तिरंगा यात्राएं’ आयोजित की जाएंगी. इस साल अब तक, संस्कृति मंत्रालय ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित 2000 से अधिक कार्यक्रम आयोजित किये हैं.

Also Read: Google Chrome के लिए आ रहा बड़ा अपडेट, हैकर्स की बढ़ जाएगी टेंशन

‘हर घर तिरंगा’ वेबसाइट पर छह करोड़ सेल्फी अपलोड

केंद्रीय संस्कृति सचिव ने कहा कि भारत में लगभग 26 करोड़ परिवार हैं और उनमें से लगभग सभी ने अपने परिसर में झंडा फहराया, जो देश के प्रति सम्मान और प्रेम का प्रतिबिंब है. पिछले साल, भारतीय ध्वज के साथ लगभग छह करोड़ सेल्फी ‘हर घर तिरंगा’ वेबसाइट पर अपलोड की गईं थीं. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि इस बार यह आंकड़ा बढ़ेगा. सरकार आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 13-15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा’ अभियान मना रही है.

आजादी के नारों वाली पतंगों से पट जाएगा आसमान

न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, 15 अगस्त पर दिल्ली और आसपास के इलाकों का आसमान प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर, दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी और आजादी का अमृत महोत्सव जैसे नारों के प्रिंट वाली पतंगों से गुलजार रहेगा. पुरानी दिल्ली के लाल कुआं और उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद क्षेत्राें में लगे पतंगों के बाजार में राजनीतिक शख्सियतों की पतंगें मिल रही हैं. दुकानदारों की मानें, तो बाजार में डबल इंजन की सरकार प्रिंट वाली पतंग की काफी डिमांड है. इस पतंग पर पीएम मोदी की तस्वीर के साथ और कमल के फूल की तस्वीर भी छपी है. प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर के साथ इंडिया गेट, लाल किले और कमल के फूल की तस्वीर है, जिस पर ‘दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी’ के नारे लिखे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें