23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Harley Davidson लेकर आयी 16 लाख की इलेक्ट्रिक बाइक LiveWire ONE, मिलेगी 235 किमी की रेंज

Harley Davidson LiveWire ONE: क्रूजर बाइक के लिए मशहूर अमेरिकी ऑटोमोबाइल कंपनी हार्ले-डेविडसन (Harley-Davidson) ने अपने नये ऑल-इलेक्ट्रिक ब्रांड LiveWire (लाइववायर) के तहत अपना पहला मॉडल लॉन्च कर दिया है. नयी बैजिंग के साथ उतारी गई नयी मोटरसाइकिल का नाम लाइववायर वन (LiveWire ONE) है.

Harley Davidson LiveWire ONE: क्रूजर बाइक के लिए मशहूर अमेरिकी ऑटोमोबाइल कंपनी हार्ले-डेविडसन (Harley-Davidson) ने अपने नये ऑल-इलेक्ट्रिक ब्रांड LiveWire (लाइववायर) के तहत अपना पहला मॉडल लॉन्च कर दिया है. नयी बैजिंग के साथ उतारी गई नयी मोटरसाइकिल का नाम लाइववायर वन (LiveWire ONE) है.

हार्ले-डेविडसन लाइववायर वन बाइक 235 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देगी. इसमें 112 kmph की टॉप स्पीड मिलेगी. इसमें 15.5 kWh. का बैटरी पैक मिलेगा. 30 मिनट में बैटरी 20% से 80% तक चार्ज हो जाती है. अमेरिकी बाजार में कीमत 16.41 लाख रुपये रखी गई है.

हार्ले-डेविडसन ने इस साल मई महीने में अपने ऑल-इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ब्रांड LiveWire को लॉन्च किया था. हार्ले-डेविडसन ने तेजी से बढ़ रहे इलेक्ट्रिक-वाहनों के बाजार पर पकड़ बनाने के लिए नया ब्रांड लॉन्च किया है. अब कंपनी अपने सभी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को इसी ब्रांड के तहत लॉन्च करेगी.

Also Read: Ducati की नई बाइक्स पर दिल हार जाएंगे आप, BS6 मॉडल की मोटसाइकिल की होगी तुरंत डिलीवरी

हार्ले-डेविडसन कंपनी ने अपने नये ब्रांड का नाम अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरबाइक के नाम पर रखा है. कंपनी ने इसे वर्ष 2019 में प्रदर्शित किया था. हार्ले डेविडसन ने फरवरी में कहा था कि वह एक अलग इलेक्ट्रिक वाहन केंद्रित डिवीजन बनाएगी. इसके पीछे कंपनी का लक्ष्य नेक्स्ट-जेनरेशन युवाओं और पर्यावरण के प्रति ज्यादा जागरूक चालकों को आकर्षित करना है.

Also Read: BMW S 1000 R: भारतीय सड़कों पर धूम मचाने आयी नयी बाइक, 3.2 सेकंड में पकड़ लेगी 100 किमी की रफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें