16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hero MotoCorp ने पेश किया Destini 125 XTEC स्कूटर, कीमत 70 हजार से कम

Hero Motocorp ने अपना नया Hero स्कूटर Destini 125 XTEC पेश किया है. इस स्कूटर की दिल्ली शोरूम में शुरुआती कीमत 69,900 रुपये है.

Hero Motocorp New Scooter: देश की सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपना नया हीरो डेस्टिनी 125 ‘एक्सटीईसी’ (Hero Destini 125 XTEC) स्कूटर पेश किया है. इस स्कूटर की दिल्ली शोरूम में शुरुआती कीमत 69,900 रुपये है.

नये फीचर्स और कॉस्मेटिक अपडेट्स

Destini 125 की कीमत 69,900 रुपये से शुरू होती है, जबकि नयी रेंज-टॉपिंग एक्सटीईसी वेरिएंट की कीमत 79,990 रुपये ( एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. Hero Destini 125 XTEC में कई नये फीचर्स और कॉस्मेटिक अपडेट्स मिलते हैं. गियरलेस स्कूटर को नये Nexus Blue शेड में पेश किया गया है. दूसरे कलर ऑप्शन में मैट ब्लैक, पर्ल सिल्वर व्हाइट, नोबेल रेड, पैंथर ब्लैक, चेस्टनट ब्राउन और मैट रे सिल्वर शामिल हैं.

क्या है नया?

Destini 125 में रियर-व्यू मिरर, मफलर प्रोटेक्टर, हेडलैंप सराउंड और हैंडलबार पर क्रोम एक्सेंट मिलते हैं. कुछ अन्य अपडेट में पीछे के लिए एक बैकरेस्ट, एक ऑल-एलईडी हेडलैंप, एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक नया सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल है.

Also Read: Hero MotoCorp ने नये इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च से पहले EV ब्रांड Vida से पर्दा उठाया
इंजन की बात

Hero Destini 125 XTEC में 124.6cc, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है जो डेस्टिनी के स्टैंडर्ड वेरिएंट में मिलता है. यह 9hp की पावर और 10.4Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है, जिसे CVT से जोड़ा जाता है. लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए हीरो मोटोकॉर्प के स्ट्रैटेजी और ग्लोबल प्रोडक्ट प्लानिंग के प्रमुख मालो ले मैसन ने कहा कि यह स्कूटर नयी टेक्नोलॉजी और सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स से लैस है.

राइडर्स को आकर्षित करेगा नया स्कूटर

हीरो मोटोकॉर्प के चीफ ग्रोथ ऑफिसर रंजीवजीत सिंह ने कहा, डेस्टिनी 125 स्कूटर का ग्राहकों के साथ मजबूत जुड़ाव है. राइडर्स हीरो डेस्टिनी 125 एक्सटीईसी की ओर आकर्षित होंगे. नयी डेस्टिनी 125 एक्सटीईसी हमारी निरंतर टेक्नोलॉजी अपडेशन को दिखाती है. आराम और स्टाइल पर स्पष्ट ध्यान देने के साथ डिजाइन किया गया नया हीरो डेस्टिनी 125 एक्सटीईसी देश में हमारे स्कूटर पोर्टफोलियो को मजबूत करने वाला साबित होगा. (इनपुट : भाषा)

Also Read: TVS Jupiter स्‍कूटर का सस्‍ता वेरिएंट कितना है दमदार? कैसा है इसका ज्‍यादा माइलेज वाला नया फीचर intelliGO?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें