12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hero MotoCorp के चार बाइक और स्कूटर मॉडल्स हुए बंद

hero passion xpro glamour bikes and duet 100 maestro 110 scooters discontinued : Hero MotoCorp ने अपने चार टू-व्हीलर्स बंद कर दिये. इनमें Glamour, Passion XPro बाइक और Maestro 110, Duet 110 स्कूटर शामिल हैं. कंपनी ने इन चारों को अपनी वेबसाइट से हटा दिया है.

hero passion xpro glamour bikes and duet 100 maestro 110 scooters discontinued : Hero MotoCorp ने अपने चार टू-व्हीलर्स बंद कर दिये. इनमें Glamour, Passion XPro बाइक और Maestro 110, Duet 110 स्कूटर शामिल हैं. कंपनी ने इन चारों को अपनी वेबसाइट से हटा दिया है.

दरअसल, हीरो मोटोकॉर्प ने इन चारों टू-व्हीलर्स को BS6 इंजन में अपडेट नहीं करने का फैसला लिया है. इसके अलावा हीरो के XTreme 200T, Xtreme 200R और Xtreme 200S बाइक भी कंपनी की वेबसाइट पर नहीं दिख रही है.

बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी बाइक Glamour FI, Passion Pro i3S और Splendor Pro i3S को बीएस6 में अपग्रेड कर दिया है और इन तीनों को ग्लैमर BS6, Passion Pro BS6 और Splendor Pro BS6 के नाम से मार्केट में उतारा है.

वहीं Maestro 110 और Duet 110 स्कूटर्स की जगह कंपनी ने पिछले साल ही नये Maestro 125 लॉन्च कर दिया है. हीरो की वेबसाइट पर फिलहाल कंपनी की सबसे पॉवरफुल बाइक XPulse 200 है. इसे बीएस6 नॉर्म्स में अपग्रेड किया जा चुका है.

हीरो ने अपनी पहली 160सीसी मोटरसाइकल Hero Xtreme 160R के साथ प्रीमियम कम्यूटर मोटरसाइकल सेगमेंट में वापसी की है. कंपनी ने इस नयी बाइक को भी वेबसाइट पर लिस्ट किया है. Xtreme 160R अप्रैल में लॉन्च होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से इसकी लॉन्चिंग टल गई है. मार्केट में इसका मुकाबला बजाज पल्सर NS160, सुजुकी जिक्सर और टीवीएस अपाचे RTR 160 4V जैसी मोटरसाइकल से होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें