Hero MotoCorp, Two Wheelers: दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प अपने गठजोड़ मंच ‘हीरो कोलैब्स’ पर कारोबारी परिचालन के विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए साल भर कई मुहिम चलाने वाली है. कंपनी ने इसकी जानकारी दी है.
कंपनी ने इस साल अप्रैल में ‘हीरो कोलैब्स- दी डिजायन चैलेंज’ मुहिम की शुरुआत की थी. इसके तहत कंपनी को 10 हजार से अधिक पंजीयन प्राप्त हुए थे. कंपनी ने बताया, अब इस मंच पर साल भर पहलों की पेशकश की जाएगी.
ये पहलें कारोबारी परिचालन की विभिन्न पहलुओं पर केंद्रित होंगी. इनमें भारत के अलावा हीरो मोटोकॉर्प के वैश्विक बाजारों के लोग भी भागीदारी कर सकेंगे. कंपनी ने कहा कि उसने अब इस मंच को क्राउड सोर्सिंग मंच में तब्दील कर दिया है.
हीरो मोटोकॉर्प के रणनीति प्रमुख मालो ली मसॉन ने इस बारे में कहा, हीरो कोलैब्स एक आकर्षक क्राउड सोर्सिंग मंच है. यह हर किसी को अपना कौशल दिखाने का अवसर देता है. यह हमारे मिशन के एक महत्वपूर्ण स्तंभ ‘सहयोग’ पर आधारित है.
Also Read: Hero Splendor का नया स्टाइलिश लुक देखा आपने? जानें कीमत और सारी खूबियां
Also Read: Hero Xtreme नये अवतार में भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और खूबियां
Also Read: TVS NTorq 125 का मार्वल एवेंजर्स एडिशन लॉन्च, जानें कीम और खूबियां
Also Read: Bajaj Pulsar का सबसे सस्ता मॉडल लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां