भारतीय बाजार में दोपहिया वाहन हमेशा डिमांड में रहते हैं. लेकिन कोरोना महामारी ने पिछले वित्तीय वर्ष में टू-व्हीलर्स की सेल्स को प्रभावित किया. देश में कौन से टू-व्हीलर्स देश में सबसे ज्यादा बिकते हैं, आइए जानें-
| hero motocorp
Hero Splendor इस बार देश की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली टू-व्हीलर बन गई है. कंपनी ने इस वित्तीय वर्ष में कुल 24,60,248 यूनिट्स बेची हैं जो पिछले साल के मुकाबले 7% कम है.
| hero motocorp
Honda Activa इस वित्तीय वर्ष में दूसरे पायदान पर है. कंपनी ने इस मोटरसाइकिल की 19,39,640 यूनिट्स बेची हैं. यह आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले 25% कम है.
| hero motocorp
Hero Hf Deluxe हीरो मोटोकॉर्प के पोर्टफोलियो में सबसे सस्ता मॉडल है. इस वित्तीय वर्ष में इस बाइक की कुल 16,61,272 यूनिट्स की बिक्री की गई है, पिछले साल के मुकाबले यह 19% कम है.
| hero motocorp
जापान की ऑटोमेकर कंपनी होंडा ने अपनी Honda Shine बाइक की कुल 9,88,201 यूनिट्स बेची हैं. पिछले साल के मुकाबले यह लगभग 4 फीसदी ज्यादा है.
| hero motocorp
Bajaj Pulsar इस वित्तीय वर्ष में बेस्ट सेलिंग बाइक्स की सूची में पांचवें नंबर पर है. इस सीरीज की कुल 9,45,978 यूनिट्स बेची गई हैं. पिछले साल के मुकाबले यह लगभग 11% अधिक है.
| hero motocorp