11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hero MotoCorp से पहले इस कंपनी ने बना डाली Electric Hero Splendor, देती है 151 किमी की रेंज

Electric Hero Splendor: थाणे की कंपनी गोगोए1 (GoGoA1) ने मोटरसाइकिल के लिए ईवी कन्वर्जन किट तैयार किया है. 35,000 रुपये और GST खर्च कर आप अपनी मोटरसाइकिल को इलेक्ट्रिक बना सकते हैं.

Hero Splendor Electric Conversion Kit : महंगे पेट्रोल-डीजल (petrol diesel prices) को देखते हुए इलेक्ट्रिक वाहनों (electric vehicles) का क्रेज दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है. सरकार भी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को बढ़ावा देने के लिए नये नियम और स्कीम्स (Govt EV Schemes) ला रही है. यही वजह है कि नयी-नयी कंपनियां कई EV मॉडल्स बाजार में उतार रही हैं.

EV किट लगाकर अपनी गाड़ी को बनाएं इलेक्ट्रिक

भारतीय ऑटो सेक्टर में नये इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की लाॅन्चिंग तो हो ही रही है, इसके साथ ही बढ़िया बात यह है कि आप अपने मौजूदा पेट्रोल-डीजल वाहन को इलेक्ट्रिक वाहन में बदल सकते हैं. इसके लिए आपको अपनी गाड़ी में सिर्फ EV किट लगाने की जरूरत होती है. इसमें पेट्रोल-डीजल ईंधन से चलने वाले इंजन की जगह यह कन्वर्जन किट लगा दिया जाता है.

Also Read: Hero MotoCorp ने नये इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च से पहले EV ब्रांड Vida से पर्दा उठाया
हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट

देश में मौजूद कुछ ईवी स्टार्टअप्स ने हाल के दिनों में कार और मोटरसाइकिल के लिए ईवी कन्वर्जन किट पेश किये हैं. इसी बीच महाराष्ट्र के थाणे की कंपनी गोगोए1 (GoGoA1) ने मोटरसाइकिल के लिए ईवी कन्वर्जन किट तैयार किया है. 35,000 रुपये और GST खर्च कर आप अपनी मोटरसाइकिल को इलेक्ट्रिक बना सकते हैं. RTO से अप्रूव्ड यह किट 3 साल की वारंटी के साथ आती है. पूरे बैटरी पैक पर 95,000 रुपये खर्च कर आप अपने इलेक्ट्रिक स्प्लेंडर पर 151 किमी प्रति चार्ज की रेंज पा सकते हैं.

RTO की मिली मंजूरी

GoGoA1 की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, कंपनी ने देशभर के 36 आरटीओ पर इंस्टॉलेशन सेटअप लगाये हैं और इस संख्या में जल्द ही बड़ा इजाफा देखने को मिल सकता है. चूंकि इसे आरटीओ की मंजूरी मिल चुकी है, ऐसे में बाइक का इंश्योरेंस भी हो जाएगा. इसमें आपके दोपहिया काे ग्रीन नंबर प्लेट मिलेगा, लेकिन रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं बदलेगा. इस ईवी कन्वर्जन किट में 2.8 किलोवाट-आर बैटरी पैक लगेगा, जो 2 किलोवाट ब्रशलेस इलेक्ट्रिक मोटर से लैस होगा.

Also Read: Hero MotoCorp और Harley Davidson मिलकर ला रहे Royal Enfield के टक्कर की रेट्रो स्टाइल बाइक, पढ़ें डीटेल्स
इलेक्ट्रिक स्प्लेंडर देगी 151 किमी रेंज

गोगोए1 ने हाल ही में हीरो मोटोकॉर्प की बेस्ट सेलर बाइक हीरो स्प्लेंडर को इलेक्ट्रिक अवतार में पेश किया है. इस इलेक्ट्रिक स्प्लेंडर की क्षमता 2.4 बीएचपी की पावर और 63 एनएम पीक टॉर्क है. वहीं, अधिकतम ताकत को 6.2 बीएचपी तक बढ़ाया जा सकता है. इलेक्ट्रिक स्प्लेंडर की टॉप स्पीड 80 किमी/घंटा होने का दावा किया गया है और एक बार चार्ज होकर 151 किमी तक की रेंज दे सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें