14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hero Splendor की खरीद पर मिलेगी बड़ी छूट, यहां जानें ऑफर डीटेल्स

Hero Splendor Discount Offer: दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero MotoCorp (हीरो मोटोकॉर्प) कम्यूटर बाइक्स के शौकीनों के लिए एक शानदार मौका लेकर आयी है. कंपनी अपनी बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिल Hero Splendor रेंज की खरीद पर भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है. कंपनी अपनी Splendor Plus (स्प्लेंडर प्लस), Super Splendor (सुपर स्प्लेंडर) और Splendor iSmart (स्प्लेंडर आईस्मार्ट) जैसे पॉपुलर मॉडल की खरीद पर कई फायदे दे रही है.

Hero Splendor Discount Offer: दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero MotoCorp (हीरो मोटोकॉर्प) कम्यूटर बाइक्स के शौकीनों के लिए एक शानदार मौका लेकर आयी है. कंपनी अपनी बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिल Hero Splendor रेंज की खरीद पर भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है. कंपनी अपनी Splendor Plus (स्प्लेंडर प्लस), Super Splendor (सुपर स्प्लेंडर) और Splendor iSmart (स्प्लेंडर आईस्मार्ट) जैसे पॉपुलर मॉडल की खरीद पर कई फायदे दे रही है.

Hero MotoCorp का क्या है ऑफर?

हीरो मोटोकॉर्प के ऑफर के अनुसार, इन बाइक्स को चुनिंदा बैंकों से EMI, डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिये खरीदने पर 12,000 तक का कैशबैक दे रही है. इसके अलावा, कंपनी हीरो बाइक की खरीद पर एक्सचेंज या लॉयल्टी बोनस का ऑफर भी दे रही है, जिससे ग्राहकों को 2000 तक की बचत हो सकेगी. यह ऑफर तीनों बाइक्स – स्प्लेंडर प्लस (Splendor Plus), सुपर स्प्लेंडर (Super Splendor) और स्प्लेंडर आईस्मार्ट (Splendor iSmart) बाइक्स की खरीद पर दिया जा रहा है.

Hero Splendor रेंज का इंजन कितना पावरफुल?

Splendor Plus कंपनी की लाइन-अप में सबसे किफायती मॉडल है. कंपनी स्प्लेंडर प्लस को तीन वेरिएंट्स में पेश करती है. सभी वेरिएंट्स में 97.2 cc सिंगल-सिलिंडर इंजन मिलता है. यह इंजन 8.02 PS का अधिकतम पावर और 8.05 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. Super Splendor बाइक में 124.7 cc इंजन दिया गया है जो 10.8 PS का अधिकतम पावर और 10.6 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. जबकि Splendor iSmart को 113.2 सीसी इंजन मिलता है, जो 9 hp का अधिकतम पावर और 9.89 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

Also Read: Hero Splendor और Passion में कौन है बेहतर? बाइक्स की कीमत और फीचर्स में यहां जानिए अंतर

Hero MotoCorp स्कूटर्स पर भी है ऑफर

भारत की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प अपनी बाइक्स के साथ ही स्कूटर्स की रेंज पर भी इसी तरह की ऑफर्स की पेशकश कर रही है. इस ऑफर के तहत Maestro Edge 110 (माइस्ट्रो एज 110), Maestro Edge 125 (माइस्ट्रो एज 125), Destini 125 (डेस्टिनी 125) और Pleasure Plus (प्लेजर प्लस) जैसे स्कूटर्स खरीदे जा सकते हैं.

नोट – यह ऑफर और इसके बेनिफिट्स हर डीलर के यहां अलग-अलग हो सकते हैं. स्प्लेंडर रेंज पर मिल रहे ऑफर्स का लाभ उठाने के लिए आपको अपने नजदीकी अधिकृत हीरो डीलरशिप से संपर्क करने की सलाह दी जाती है.

Also Read: Hero Splendor, Passion, Xtreme बाइक्स के स्पेशल एडिशन बाजार में आये, लुक देखकर खुश हो जाएंगे आप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें