20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hero Splendor का नया स्टाइलिश लुक देखा आपने? जानें कीमत और सारी खूबियां

Hero Splendor Plus Black and Accent launch, price, features : देश की दिग्गज कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने फेस्टिव सीजन में सबसे पॉपुलर मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस (Splendor+) का नया एडिशन हाल ही में लॉन्च किया है.

Hero Splendor Plus Black and Accent launch, price, features : देश की दिग्गज कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने फेस्टिव सीजन में सबसे पॉपुलर मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस (Splendor+) का नया एडिशन लॉन्च कर दिया है. हीरो मोटोकॉर्प ने Splendor+ Black and Accent को मार्केट में लॉन्च किया है. Splendor Plus भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है. शानदार माइलेज और लो-मेंटेननेंस की खासियत है.

Hero Splendor Plus के मौजूदा वेरिएंट की तुलना में नयी स्प्लेंडर प्लस ब्लैक एडिशन में कई बड़े बदलाव किये गए हैं. हीरो की इस नयी बाइक की कीमत 64,470 रुपये है. हीरो स्प्लेंडर कंपनी की सबसे पॉपुलर बाइक्स में से एक है.

Undefined
Hero splendor का नया स्टाइलिश लुक देखा आपने? जानें कीमत और सारी खूबियां 2

हीरो स्प्लेंडर प्लस का ब्लैक एडिशन 3 कलर वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. इसमें फायरफ्लाई गोल्डन Firefly Golden, बीटल रेड Beetle Red और बंबल बी येलो Bumble Bee Yellow कलर का विकल्प शामिल है.

Also Read: Cheapest Bike in India: भारत की सबसे सस्ती 100cc बाइक है ये, माइलेज भी बेस्ट

स्प्लेंडर प्लस का यह एडिशन ब्लैक और एक्सेंट रंग में पेश किया गया है. हीरो स्प्लेंडर प्लस का ब्लैक और एक्सेंट वर्जन पूरी तरह से ‘ऑल-ब्लैक’ अवतार में आता है. बाइक में इंजन, टायर, अलॉय व्हील और चेन कवर का कलर इस बार ब्लैक रखा गया है. कंपनी ने मोटरसाइकिल में पहली बार एक खास इनिशिएटिव लिया है, जिसमें कस्टमर्स Splendor+ Black and Accent को खरीदते समय अपने हिसाब से ग्राफिक्स कस्टमाइज करा सकते हैं.

हीरो मोटोकॉर्प की नयी स्प्लेंडर प्लस ब्लैक एडिशन के इंजन और पावर की बात करें, तो इसमें BS6 कम्प्लाइंट 97.2cc का सिंगल-सिलिंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 8,000rpm पर 7.9bhp का पावर और 6,000rpm पर 8.05Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं इसमें ट्रांसमिशन ड्यूटी पर 4-स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है. बाइक में ट्यूबलेस टायर दिये गए हैं. वहीं, रियर ब्रेक 130mm का दिया गया है.

Splendor+ Black and Accent को सभी आधिकारिक शोरूम्स में उपलब्ध कराया जा रहा है. इस एडिशन की खास बात यह है कि ग्राहक अपनी पसंद के अनुसार इसके ग्राफिक्स कस्टमाइज करा सकेंगे. नयी स्प्लेंडर प्लस ब्लैक एडिशन के ग्राफिक्स थीम 899 रुपये में उपलब्ध हैं. यह देशभर के डीलरशिप में उपलब्ध है. अगर कस्टमर चाहें तो पूरा किट ही 1399 रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें उन्हें graphics, 3D Hero Logo और Rim Tape मिलेंगे.

Also Read: Most Affordable 150cc BS6 Bike: भारत की सबसे सस्ती 150 सीसी बाइक है ये, जानें कीमत और फीचर्स की डीटेल

हीरो का तीसरा स्पेशल एडिशन मॉडल

स्प्लेंडर प्लस ब्लैक ऐंड एक्सेंट मॉडल हाल के दिनों में लॉन्च हुआ हीरो का तीसरा स्पेशल एडिशन मॉडल है. इससे पहले कंपनी माइस्ट्रो एज स्कूटर और ग्लैमर बाइक के स्पेशल एडिशन लॉन्च कर चुकी है.

Also Read: BS6 इंजन और धांसू ग्राफिक्स के साथ आया Hero Maestro Edge 110, जानें कीमत Also Read: Hero MotoCorp ने लॉन्च किया Glamour Blaze एडिशन, इसके हैंडल पर मिलेगा स्मार्टफोन चार्जर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें