Hero Splendor Plus: हीरो स्प्लेंडर प्लस के बारे में हम सभी जानते हैं. यह देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में से एक है. अगर आप इस फेस्टिव सीजन अपने लिए Hero की इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो इस स्टोरी को पूरा पढ़ें. आज हम आपको इस बाइक से जुड़ी सभी बातें विस्तार से बताने वाले हैं.
हीरो स्प्लेंडर प्लस में कंपनी ने एक 97.2cc का इंजन दिया है. यह इंजन 8.02bhp की पावर और 8.05nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है.यह बाइक 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है और उन लोगों के लिए बनाई गयी है जिन्हे अपनी बाइक से ज्यादा माइलेज और परफॉरमेंस चाहिए. यह बाइक अपने माइलेज के लिए काफी पसंद की जाती है. इस बाइक में प्रतिलीटर 83 किलोमीटर का माइलेज आसानी से मिल जाता है और यह ARAI द्वारा प्रमाणित किया जा चुका है. Hero Splendor Plus पर मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में कंपनी ने फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक्स का सपोर्ट दिया है. यह बाइक इंटीग्रेटेड ब्रैकिंग सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर, डिजिटल ओडोमीटर, DRL, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर और फ्यूल गेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
हीरो स्प्लेंडर प्लस के बेस वेरिएंट की कीमत 70,658 रुपये एक्स शोरूम कीमत रखी गयी है. लेकिन, ऑनरोड कीमत की बात करें तो इसके लिए आपको 85,098 रुपये चुकाने पड़ेंगे. इस बाइक को आप फाइनेंस पर भी खरीद सकते हैं. इस बाइक को फाइनेंस पर खरीदने के लिए आपको महज 9,000 रुपये डाउनपेमेंट करना पड़ेगा. इसके बाद बैंक आपको 76,098 रुपये का लोन देग. बता दें इसके लिए बैंक आपसे 9.7 प्रतिशत सालाना दर से ब्याज वसूलेगी. एक बार बैंक से लोन अप्रूव होने के बाद आपको डीलरशिप पर केवल 9,000 रुपये चुकाने पड़ेंगे. डाउन पेमेंट चुकाने के बाद आपको 3 साल तक प्रति महीने 2,445 रुपये चुकाने पड़ेंगे.