Hero Splendor Plus Price Features Mileage Best Selling Bike: भारत में हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) कंपनी की बाइक्स की सबसे ज्यादा डिमांड (Hero Best Selling Bike) रहती है.
Hero Motocorp की बाइक्स शहर से लेकर कस्बे और गांव-देहात तक के लोगों को इसलिए पसंद आती है क्योंकि लुक और फीचर्स के साथ-साथ प्राइस के मामले में भी अच्छी हैं.
हीरो मोटोकॉर्प के सभी मॉडल्स में हीरो स्प्लेंडर प्लस (Hero Splendor Plus) की देश में सबसे ज्यादा बिक्री होती है और यह लंबे समय से भारत की बेस्ट सेलिंग बाइक है.
Also Read: Hero MotoCorp और Harley Davidson मिलकर ला रहे Royal Enfield के टक्कर की रेट्रो स्टाइल बाइक, पढ़ें डीटेल्स
हीरो स्प्लेंडर देश में सबसे ज्यादा बिकनेवाली बाइक है. इसकी हर महीने 2 लाख से ज्यादा यूनिट बिकती है और काफी समय से यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है.
इस बाइक में 97.2cc का सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है, जो 8.02 PS तक की पावर और 8.05 Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है.
ट्यूबलेस टायर और ड्रम ब्रेक से लैस यह बाइक ढेर सारी खूबियों से लैस है. कंपनी का दावा है कि इसकी माइलेज 65 से 81 kmpl तक की है.
Also Read: Hero MotoCorp की एडवेंचर बाइक नये अवतार में आयी, जानिए कीमत और फीचर्स
Splendor Plus Kick with Alloy Wheel वेरिएंट की कीमत 64,850 रुपये है. Splendor Plus Self with Alloy Wheel वेरिएंट की कीमत 67,160 रुपये है.
Splendor Plus Self with Alloy Wheel and i3S वेरिएंट की कीमत 68,360 रुपये है. Splendor Plus Black and Accent वेरिएंट की कीमत 68,860 रुपये है.
Splendor Plus 100 Million Edition वेरिएंट की कीमत 70,710 रुपये है.
Also Read: Hero Splendor मोटरसाइकिल के साथ Hero MotoCorp ने बनायी Guinness Book में जगह, देखें VIDEO