Diwali News: देश में 125 सीसी की बाइक्स डिमांड में हैं. लोगों को इस सेगमेंट की मोटरसाइकिल इसलिए भी ज्यादा पसंद आ रही है, क्योंकि ये स्पोर्टी लुक और पावरफुल इंजन के साथ आती हैं.
125 सीसी सेगमेंट में Honda CB Shine, Bajaj Pulsar, Hero Splendor, TVS Raider जैसे ऑप्शंस आते हैं. आप भी अगर 125 सीसी सेगमेंट की बाइक खरीदना चाहते हैं, तो आज हम आपको भारत की टॉप 6 बेस्ट सेलिंग 125 सीसी की बाइक्स के बारे में बताते हैं.
125 सीसी सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग बाइक्स की बिक्री के बारे में बात करें, तो भारत में सितंबर 2021 में Honda CB Shine टॉप पर रही, जिसकी कुल 1,42,386 यूनिट की बिक्री हुई और यह सालाना 20 फीसदी से ज्यादा की ग्रोथ के साथ है. 125 सीसी की बेस्ट सेलिंग बाइक की लिस्ट में दूसरे नंबर पर Bajaj Pulsar है, जिसकी बिक्री 39,081 यूनिट हुई है.
Also Read: Bajaj Pulsar के सबसे दमदार मॉडल की लॉन्चिंग जल्द, जबरदस्त लुक के साथ मिलेंगी शानदार खूबियां
तीसरे नंबर पर हीरो मोटोकॉर्प की बेस्ट सेलिंग बाइक स्प्लेंडर का 125 सीसी अवतार Hero Super Splendor है, जिसकी कुल 31,287 यूनिट बिकी है. इसके बाद Hero Glamour की 26,866 यूनिट बिकी है.
टीवीएस मोटर्स की नयी बाइक TVS Raider ने इन सबके बीच धमाल मचा दिया है और सितंबर में इसकी कुछ ही दिनों में 7 हजार से ज्यादा यूनिट बिक चुकी है. भारत में शानदार लुक वाली बाइक पेश करने के लिए पॉपुलर केटीएम की KTM 125 की सितंबर 2021 में 582 यूनिट बिकी है.
Also Read: Hero Splendor कैसे बनी बेस्ट सेलिंग माइलेज बाइक? जानें कीमत और खूबियाें की डीटेल