Hero Vida V1 Electric Scooter Bookings Open: Hero Motocorp के कुछ ही दिनों पहले अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में लॉन्च किया है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम कंपनी ने Vida रखा है. बता दें इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है जिनमें Vida V1 Plus और Vida V1 Pro शामिल है. अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेना चाहते हैं तो इसकी बुकिंग भी कंपनी ने शुरू कर दी है. जानकारी के लिए बता दें फिलहाल इस स्कूटर की बुकिंग दिल्ली, जयपुर और बेंगलुरु में रहने वाले लोग ही बुक कर सकेंगे. बाकि सभी जगहों पर यह कबतक पहुंचेगी इसके बारे में फिलहाल हमारे पास कोई जानकारी नहीं है. Hero Vida इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी दिसंबर के महीने से शुरू की जाएगी.
Hero Vida के दोनों ही वेरिएंट्स फीचर्स से पूरी तरह लोडेड है. Vida V1 Plus की बात करें तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 143 किलोमीटर की रेंज देने की क्षमता रखता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर तो 0-40 तक की स्पीड पकड़ने में 3.4 सेकंड का समय लग जाता है. वहीं अगर बात करें Vida V1 Pro की तो आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिंगल चार्ज मं 165 किलोमीटर तक चला सकेंगे और यह स्कूटर 0-40 तक की स्पीड महज 3.2 सेकंड में पकड़ सकती है. इन दोनों ही स्कूटर में कंपनी ने 80 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्पीड दी है और इन दोनों ही स्कूटर्स को 65 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. इन स्कूटर्स में मिलने वाले अन्य फीचर्स की बात करें तो इनमें चार राइडिंग मोड्स, 7 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल और SOS अलर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं.
Also Read: Hero Vida V1 vs TVS iQube: कौन इलेक्ट्रिक स्कूटर है बेहतर, जानें
Hero Vida V1 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.45 लाख रुपये से शुरू होती है और वहीं इस स्कूटर के टॉप मॉडल के लिए आपको 1.59 लाख रुपये चुकाने पड़ेंगे. लेकिन, अगर आप चाहें तो इस स्कूटर को 2,499 रुपये का भुगतान कर बुक कर सकते हैं. ये कीमतें एक्स शोरूम दिल्ली की है, ऑनरोड कीमतें अलग हो सकती है.